ट्रंप ने कैबिनेट बैठक में महिला सांसद को बताया कचरा, कहा-नफरत फैलाने वाली अमेरिका से दफा हो जाओ!

Must Read

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा है कि अगर अमेरिका कचरा जैसे प्रवासियों को आने देता रहा तो देश गलत रास्ते पर चला जाएगा. दरअसल, ट्रंप कैबिनेट बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसी के दौरान सोमालिया और सोमाली-अमेरिकियों पर यह टिप्पणी की.

वे बस एक-दूसरे को मारते रहते हैं

ट्रंप ने कहा कि सोमालिया में लोगों के पास कुछ नहीं है. वे बस एक-दूसरे को मारते रहते हैं. उनका देश खराब है और वहां से बदबू आती है. ऐसे लोगों को हम अपने देश में नहीं चाहते. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमाली-अमेरिकी अमेरिका में कोई योगदान नहीं देते. ट्रंप ने मिनेसोटा की डेमोक्रेट मुस्लिम सांसद इल्हान उमर जो सोमालिया से आई हैं को कचरा कहते हुए कहा कि उन्हें अपने मूल देश वापस भेज देना चाहिए. ट्रंप ने उनके दोस्तों को भी कचरा बताया. कहा कि वे अमेरिका से नफरत फैलाती हैं.

सोमालियों की डिपोर्टेशन-सेफ्टी भी खत्म

उन्होंने पिछले हफ्ते 1991 से चली आ रही सोमालियों की डिपोर्टेशन-सेफ्टी भी खत्म कर दी जबकि उस समय सोमालिया गृहयुद्ध जैसी अराजकता झेल रहा था. ट्रंप ने यह आरोप भी लगाया कि मिनेसोटा में कुछ सोमाली समूहों ने कोविड कार्यक्रमों के तहत बच्चों के भोजन के नाम पर टैक्सपेयर्स का पैसा हड़पने की साजिशें रचीं. इल्हान उमर मिनेसोटा के 5वें डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक सांसद हैं और 2019 से अमेरिकी कांग्रेस में हैं.

सोमाली-अमेरिकन मुस्लिम महिला जो कांग्रेस तक पहुंचीं

वह पहली सोमाली-अमेरिकन मुस्लिम महिला हैं जो कांग्रेस तक पहुंचीं. वे प्रोग्रेसिव नीतियों जैसे यूनिवर्सल हेल्थकेयर, स्टूडेंट लोन माफी, मिनिमम वेज बढ़ाने की मुक़र्रर समर्थक हैं. यह इल्हान उमर के खिलाफ सबसे पुराना और विवादित आरोप है. दावा है कि उन्होंने अमेरिकी नागरिक पति अहमद हिरसी से अलग होकर 2009 में अहमद नूर सईद एल्मी जो कथित तौर पर उनके सौतेले भाई से शादी की ताकि उन्हें अमेरिका में रहने का फायदा मिल सके. हालांकि इस आरोप की कभी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. कई फैक्ट-चेक एजेंसियों ने इसे खारिज किया.

इसे भी पढ़ें. अलीगढ़ः DJ पर नाचने से बुजुर्गों ने रोका, गुस्साए युवक ने तीन बुजुर्गों को कार से रौंदा, तीनों की मौत

Latest News

भारत बन रहा Apple का नया मैन्युफैक्चरिंग हब, 8 राज्यों में फैली सप्लाई चेन

Apple इंडिया सप्लाई चेन: पहले भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्रियों को केवल “स्क्रूड्राइवर शॉप” कहा जाता था, क्योंकि असली पार्ट्स...

More Articles Like This