अमेरिकी एक्सपर्ट ने उड़ाईं ट्रंप की टैरिफ नीति की धज्जियां, कहा- ‘रिश्तों को बनाया जहरीला’

Donald Trump : वर्तमान में रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर भारी टैरिफ लगाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को एक यूएस एक्सपर्ट ने भारी भूल बताया है. ऐसे में उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को जहरीला बना लिया है लेकिन उनके ये पैंतरे किसी काम आने वाले नहीं हैं.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिकागो यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर जॉन मियर्सहाइमर का कहना है कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाना काम नहीं करेगा. इस मामले को लेकर उन्होंने पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म डैनियल डेविस डीप डाइव से कहा कि भारत पर कड़ा टैरिफ लगाना अमेरिका की बहुत बड़ी भूल है. उन्‍होंने आशंका जताते हुए कहा किलेकिन ये सेकेंडरी टैरिफ भारत के साथ काम नहीं करेंगे. इसके साथ ही भारत ने पहले से ही स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि वह रूस से तेल का खरीदना बंद नहीं करेगा. वह झुकने वाले नहीं हैं.

विदेश नीति के लिए भारत से अच्‍छा संबंध होना आवश्‍यक

इतना ही नही बल्कि उन्होंने ट्रंप पर भारत के साथ अच्छे रिश्तों को जहरीला करने का आरोप भी लगाया और कहा कि ट्रंप के पिछले टर्म में अमेरिका और भारत के बीच संबंध वाकई बहुत अच्छे थे, लेकिन चीन को अपने कंट्रोल में रखने के लिए अमेरिका की विदेश नीति के लिए भारत के साथ अच्छे संबंध होना जरूरी हैं. लकिन हमने पहले ही भारत के साथ संबंधों को जहरीला कर दिया है.

ट्रंप ने पीएम मोदी से बात करने की, की कोशिश

हाल ही में जॉन मियर्सहाइमर ने जर्मनी के एक अखबार की रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा कि चार अलग-अलग मौकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से संपर्क करने की असफल कोशिश की थी. आज ट्रंप के हरकतों की वजह से भारत हमसे बहुत नाराज है. इसके साथ ही ट्रंप ने कई बार पीएम मोदी को फोन किया लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. जानकारी देते हुए बता दें कि वर्तमान समय में भारत चीन और रूस के करीब जा रहा है और अमेरिका के लिए वास्तव में नुकसानदेह है.

असफल रणनीति का नेतृत्व

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उन्‍होंने व्यापार और विनिर्माण पर व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो पर निशाना साधते हुए कहा कि नवारो ने ऐसी असफल रणनीति का नेतृत्व किया, जिसका कोई सुखद अंत नहीं है. इसका सुखद अंत कैसे हो सकता है इसके लिए मझे कोई निवारण नही दिख रहा है. उनका कहना है कि मैं ऐसा किसी को नहीं जानता, जो ऐसा मानता हो और भारत ने अब तक जो कुछ भी किया है, उससे यही लगता है कि यह तर्क गलत है.’

 इसे भी पढ़ें :भारत में मिनी तिब्बत घूमने के लिए जाएं इस राज्य, बर्फ से ढ़की चोटियां और घाटियां…

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version