US: राष्ट्रपति हमले में कोई और देश शामिल…, भारत को लेकर पाकिस्ता‍नी पत्रकार के सवाल पर अमेरिकी अधिकारी ने दिया करारा जवाब

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trumph: अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और एफबीआई हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की जांच कर रही है, अभी किसी भी एजेंसी ने इस मामले को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन पाकिस्‍तान इस हमले के आड़ में भारत को बदनाम करने की नापाक कोशिश में जुटा हुआ है.

पाकिस्तान की ये करतूत उस वक्‍त सामने आई जब वहां के पत्रकार ने अमेरिकी अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले को लेकर भारत की ओर इशारा करते हुए सवाल पूछा. पत्रकार ने अमेरिकी अधिकारी से पूछा कि “क्‍या आपको लगता है कि इस हमले में कोई दूसरा देश शामिल है… मुझे नहीं पता कि इस मामले की जांच में यूएस मिलिट्री शामिल है या नहीं…. मगर हमने बहुत सी खबरें देखी है कि किसी दूसरे देश का भी इसमें हाथ हो सकता है… पत्रकार ने कहा कि हाल ही में हमने देखा कि कोई दूसरा देश और उसकी एजेंसी एक यूएस नागरिक पर न्यूयॉर्क और कनाडा में हमला करने की कोशिश में थी, ऐसे में क्‍या आपको लगता है कि कोई दूसरा देश अमेरिका में अशांति फैलाने के फिराक में है.”

अमेरिकी अधिकारी ने दिया करारा जवाब?

पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि जहां तक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की कोशिश का सवाल है, आपको सेक्रेटरी ऑस्टिन के बयान को देखना चाहिए, क्‍योंकि उन्‍होंने स्पष्‍ट रूप से अमेरिका में हुए इस हमले की निंदा की है साथ ही उन्‍होंने यह साफ कर दिया है कि हमारे लोकतंत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं है और जहां तक इसमें किसी और देश के शामिल होने का प्रश्‍न है, तो यह आपको एफबीआई या सीक्रेट सर्विस से पूछना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-भारत की वजह से बदलने जा रही किस्मत, थोड़ी मदद से मालदीव को होगा बड़ा फायदा

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This