स्वीडन के राजकुमारी की ड्रेस डिज़ाइन करने वाले मशहूर फैशन डिजाइनर का निधन, 93 साल की उम्र में कहा अलविदा

Must Read

Italy: वैलेंटिनो नाम से मशहूर इटालियन फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गरावानी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. मई 1932 में लोम्बार्डी में जन्मे वैलेंटिनो अपने कलेक्शन के लिए जाने जाते थे, जिनमें लग्जरी, दौलत और शान-शौकत दिखती थी. 20वीं सदी के फैशन के दिग्गजों में से एक वैलेंटिनो के बनाए कपड़े एलिजाबेथ टेलर, नैन्सी रीगन, शेरोन स्टोन, जूलिया रॉबर्ट्स और ग्वेनेथ पाल्ट्रो जैसी मशहूर और जानी-मानी हस्तियों ने पहने थे.

रोम के पियाज़ा मिग्नानेली में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

उन्होंने 1960 में वैलेंटिनो फैशन हाउस की सह-स्थापना की थी और इस पेशे में जियोर्जियो अरमानी और कार्ल लेगरफेल्ड के साथ टॉप पर थे. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में वैलेंटिनो गरावानी और जियानकार्लो जियामेटी फाउंडेशन ने कहा कि उनका निधन रोम में उनके घर पर शांति से हुआ, उनके परिवार के प्यार से घिरे हुए. फाउंडेशन ने बताया कि वैलेंटिनो का पार्थिव शरीर 21 और 22 जनवरी को रोम के पियाज़ा मिग्नानेली में रखा जाएगा.

पढ़ाई करने के लिए चले गए पेरिस

फाउंडेशन ने बताया कि वैलेंटिनो की अंतिम संस्कार सेवा अगले दिन बेसिलिका ऑफ सेंट मैरी ऑफ द एंजल्स एंड मार्टियर्स में होगी. जब वह सिर्फ़ 17 साल के थे, तब वह चैंबर सिंडिकेल डे ला कूट्योर पेरिसिएन में पढ़ाई करने के लिए पेरिस चले गए और बाद में डिज़ाइनर जैक्स फैथ, बालेनियागा, जीन डेसेस और गाय लारोचे के साथ काम किया. स्पेन की यात्रा से प्रेरित होकर उन्होंने अपने सिग्नेचर कलर वैलेंटिनो रेड को अपनाया, जिसने आइकॉनिक फिएस्टा ड्रेस के डेब्यू के साथ ब्रांड को ग्लोबल पहचान दिलाने में मदद की.

वैलेंटिनो ने स्वीडन की राजकुमारी मैडेलीन की शादी

यह हाउस के लिए इतना खास हो गया कि 2008 में वैलेंटिनो के आखिरी कलेक्शन में फिनाले के लिए सभी मॉडल्स ने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी. वैलेंटिनो ने स्वीडन की राजकुमारी मैडेलीन की शादी की ड्रेस डिज़ाइन की थी, जब उन्होंने जून 2013 में ब्रिटिश-अमेरिकी फाइनेंसर क्रिस्टोफर ओश्नील से शादी की थी.

इसे भी पढ़ें. नितिन नबीन ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा, संभालेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार

Latest News

‘अपने नाम के आगे शंकराचार्य कैसे लिखा…’, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को भेजा नोटिस

Swami Avimukteshwaranand: प्रयागराज संगम में मौनी अमावस्या पर स्नान न करने के बाद धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को...

More Articles Like This