अमेरिका फीफा वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार, देश की 250वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के साथ होगा आयोजन

Must Read

Washington: संयुक्त राज्य अमेरिका इतिहास के सबसे बड़े खेल फीफा वर्ल्ड कप के आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि देश एक सुरक्षित, स्वागत योग्य और यादगार वर्ल्ड कप का आयोजन करें. वर्ल्ड कप अमेरिका की 250वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के साथ भी होगा. जिसमें 4 जुलाई 2026 को फिलाडेल्फिया में एक मैच निर्धारित है.

सुरक्षित, स्वागत योग्य और यादगार बनाने का वादा

यह जानकारी वर्ल्ड कप पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के कार्यकारी निदेशक एंड्रयू गिउलिआनी ने एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया ब्रीफिंग में दी. गिउलिआनी ने दुनिया भर से आने वाले लाखों फैंस के लिए 2026 का फीफा पुरुष वर्ल्ड कप सुरक्षित, स्वागत योग्य और यादगार बनाने का वादा किया है. 2026 के टूर्नामेंट को बहुत बड़े सौभाग्य का क्षण बताते हुए गिउलिआनी ने कहा कि वर्ल्ड कप अमेरिका की 250वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के साथ भी होगा, जिसमें 4 जुलाई 2026 को फिलाडेल्फिया में एक मैच निर्धारित है.

वर्ल्ड कप में 48 देश, 104 मैच, 49 टीम शामिल

उन्होंने कहा कि यह हमें अमेरिका का सबसे अच्छा रूप दिखाने का मौका देता है, जिसमें हमारी मेहमाननवाजी और हमारा इनोवेशन तो है ही साथ ही ये उस अमेरिकी भावना को भी दिखाता है जिस पर हमें बहुत गर्व है. गिउलिआनी ने कहा कि वर्ल्ड कप में 48 देश, 104 मैच, 49 टीम बेस कैंप और लाखों अंतरराष्ट्रीय मेहमान शामिल होंगे. आर्थिक विकास से पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्थानीय व्यवसायों और 11 अमेरिकी मेजबान शहरों को फायदा होगा.

एकता का एक वैश्विक क्षण

यह सच में एकता का एक वैश्विक क्षण है. यह 11 अमेरिकी मेजबान शहरों में पर्यटन, मेहमाननवाजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थानीय व्यवसायों को सपोर्ट करेगा जो अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा है. यह सिर्फ एक प्रतियोगिता से कहीं ज्यादा है. यह सच में एकता का एक वैश्विक क्षण है.

इसे भी पढ़ें. पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर, जानें अमेरिका को लेकर क्या कह रहे विशेषज्ञ

 

Latest News

बम ब्लास्ट और गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों के लिए राहत पैकेज में बड़े बदलाव, जानिए किसे मिलेगा कि‍तना मुआवजा

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी से प्रभावित लोगों को एक्स-ग्रेटिया...

More Articles Like This