पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ का तांडव! स्वात नदी में डूबे एक ही परिवार के 18 लोग

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Water Flood: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मूसलाधार बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई. इनके अलावा छह अन्य लोग घायल हो गए हैं. बाढ़ के कारण स्वात नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ गया, जिससे भारी नुकसान पहुंचा है.

बचाव और राहत अभियान जारी

प्रोविजनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (पीडीएमए) ने हताहतों की पुष्टि की है. इसके अलावा मीडिया ने प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक बचाव और राहत अभियान चलाए जाने की जानकारी दी है. ‘पीडीएमए’ के अनुसार, इस बाढ़ के दौरान जान गंवाने वालों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. इस बाढ़ से 56 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें से 6 घर पूरी तरह नष्ट हो गए. 50 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वात क्षेत्र में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. यहां 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

बाढ़ में फंसे हुए हैं दर्जनों लोग

‘डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी’ ने (Pakistan Water Flood) बाढ़ के लेवल को ‘बहुत अधिक’ बताया है. अधिकारियों के मुताबिक इस बाढ़ में दर्जनों लोग फंसे हुए हैं. दो दिनों की लगातार बारिश के बाद स्थिति से निपटने के लिए राहत कार्य जारी हैं. पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार, पीडीएमए ने स्वात क्षेत्र से संभावित बाढ़ के जोखिम से निपटने को तैयार रहने के लिए पेशावर, चरसद्दा और नौशेरा में अधिकारियों को अलर्ट भी जारी किया है.

स्वात नदी में डूबे एक की परिवार के 18 लोग

स्वात के डिप्टी कमिश्नर शहजाद महबूब ने बताया है कि स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते 73 लोग अलग-अलग स्थानों पर फंस गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि दो पर्यटक परिवारों में से 18 लोग शुक्रवार को स्वात नदी में आई अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए, जिनमें से 17 की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह घटना फिजागत क्षेत्र में हुई, जहां दो परिवारों के सदस्य नदी के किनारे नाश्ता कर रहे थे. इसी बीच अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया और इनमें से कई बह गए. अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान के दौरान तीन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दुखद घटना का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और बच्चे नदी में फंसे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डैडी के पास भागे नेतन्याहू, ईरान ने इजरायली PM और राष्ट्रपति ट्रंप पर साधा निशाना

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This