आतंकी ढाँचे पर हमला करना उचित… भारत के समर्थन में आए ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Former UK PM Rishi Sunak: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्‍तान और पीओके में एयर स्‍ट्राइक किया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है. इस एयर स्‍ट्राइक में 100 के करीब आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सैन्‍य कार्रवाई पर दुनियाभर से बयान सामने आ रहे हैं. अब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस मामले को लेकर भारत के समर्थन में खड़े में हैं.

क्या बोले पूर्व पीएम ऋषि सुनक?

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि “किसी भी देश को किसी दूसरे देश द्वारा नियंत्रित भूमि से उसके खिलाफ किए जाने वाले आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए. भारत द्वारा आतंकवादी ढाँचे पर हमला करना उचित है. आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती.”

सुनक ने की थी आतंकी हमले की निंदा

बता दें कि इससे पहले पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. उन्‍होंने लिखा था- “पहलगाम में हुए बर्बर हमले ने नवविवाहितों, बच्चों और खुशियां मनाने वाले परिवारों की जिंदगी छीन ली है. उनके लिए हमारा दिल टूट गया है. ब्रिटेन शोक मनाने वालों के दुख और एकजुटता में साथ खड़ा है. आतंक कभी नहीं जीतेगा. हम इस घटना पर भारत के साथ शोक मना रहे हैं.”

पूर्व गृह मंत्री भी भारत के साथ

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक के अलावा पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने भी भारत का साथ दिया है. प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की संसद में स्‍पष्‍ट रूप से कह दिया है कि भारत को आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई का पूरी तरह से अधिकार है. प्रीति पटेल ने हाउस ऑफ कॉमन्स में पहलगाम में हुई क्रूरता के पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना दोहराते हुए कहा कि ब्रिटेन को आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए भारत में अपने मित्रों के साथ मिलकर काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- BLA ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर किया IED ब्लास्ट, 12 पाक सैनिकों की मौत

 

 

Latest News

‘देश के लिए गर्व की बात…’ सर्वदलीय बैठक बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- ‘सशस्त्र बलों ने दिखाई बहादुरी’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बड़ी बात कही है. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version