France: फ्रांस से बड़ी खबर सामने आई है. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक महीने से भी कम समय पहले ही इस पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया था. सोमवार को राष्ट्रपति मैक्रॉन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
फ्रांस में कम होने का नाम नहीं ले रहा है राजनीतिक संकट
दरअसल, फ्रांस में राजनीतिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मालूम हो कि फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने सोमवार को अपने नए मंत्रिमंडल की नियुक्ति के कुछ ही घंटों बाद त्यागपत्र दे दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना पद ऐसे समय में छोड़ा है, जब उनके सहयोगियों और विरोधियों ने उनकी सरकार को गिराने की धमकी दी थी.
शेयर बाजार में गिरावट आई
मालूम हो कि फ्रांस के प्रधानमंत्री का ये इस्तीफा अप्रत्याशित और अभूतपूर्व रहा है. इसने फ्रांस के राजनीतिक संकट को और गहरा कर दिया है. इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद फ्रांस के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है.
मंत्रिमंडल की बैठक से पहले पीएम ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें कि विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ हफ्तों तक विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के करीबी सहयोगी लेकोर्नु ने रविवार को अपने मंत्रियों की नियुक्ति की और सोमवार की दोपहर को मंत्रिमंडल की पहली बैठक होनी थी. हालांकि, इससे पहले प्रधानमत्री ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया.
लेकोर्नु ने राष्ट्रपति को सौंपा अपना इस्तीफा
लेकोर्नु ने सोमवार की सुबह मैक्रों को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, एलिसी के प्रेस कार्यालय ने कहा कि सेबेस्टियन लेकोर्नु ने अपनी सरकार का इस्तीफ़ा गणराज्य के राष्ट्रपति को सौंप दिया है, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. मालूम हो कि फ्रांस में वर्ष 2022 में मैक्रों के निर्वाचन के बाद किसी भी पार्टी का संसदीय बहुमत नहीं है. यही कारण है कि फ्रांसीसी राजनीति लगातार अस्थिर होते जा रही है.