France Helicopter Crash: फ्रांस में रोस्पोर्दन झील के ऊपर चकरघिन्नी की तरह नाचा हेलीकॉप्टर, पलक झपके ही उड़ गए चीथड़े

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

France Helicopter Crash: फ्रांस में एक आग बुझाने वाला हेलीकॉप्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद वो चकरघिन्नी की तरह नाचा और पलक झपके ही उसके चीथड़े उड़ गए. ये घटना फ्रांस के रोस्पोर्दन झील के पास हुई . जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में अस्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा पानी में धंस गया, और उसके बाद हेलीकॉप्टर बेकाबू होकर क्रैश हो गया.

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि यह दुर्घटना रविवार शाम को उस वक्त हुई, जब फिनिस्टेयर अग्निशमन विभाग का एक मोरेन हेलीकॉप्टर ईंधन भरते समय रोस्पॉर्डेन झील में बहुत नीचे चला गया, और कॉकपिट में कुछ गड़बड़ हो गई, जिसके कारण विमान नियंत्रण से बाहर हो गया. ऐसे में हेलीकॉप्टर कुछ चक्करों के बाद पानी में गिर गया और उसका एक ब्लेड टूट गया.

राहत की बात ये रही कि उसमें सवार पायलट और अग्निशमनकर्मी बाहर निकल आए, इसके बाद उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया. किसी को कोई चोट नहीं आई. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्हें सचमुच लगा था कि वह चीज फटकर टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी.

आखिर पानी से क्यों टकराया हेलिकाप्टर?

दरअसल, बेउजेक-कैप-सिजुन में 10 हेक्टेयर में लगी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर पहले ही 27 बार पानी गिरा चुका था. अब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर वह पानी से क्यों टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने पायलट और विमान में मौजूद अग्निशमनकर्मी की के धैर्य और साहस की तारीफ भी की.

अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना हमें याद दिलाती है कि फिनिस्टर में अग्निशमनकर्मी और उनके साथ काम करने वाले लोग हर दिन लोगों को बचाने और संपत्ति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. उसी दिन विमान ने ब्यूजेक-कैप-सिजुन में वनस्पति की आग बुझाने का अभियान पूरा किया था.

जंगल में लगी आग से जूझ रहा फ्रांस

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से फ्रांस जंगल की आग से जूझ रहा है. अगस्त की शुरुआत में पेरिस से भी बड़े क्षेत्र में भयावह लपटें उठीं, इस आग ने कई गांवों को तहस-नहस कर दिया था.

इसे भी पढ़ें:-इजरायल के इस कदम से लेबनान को मिल सकती है बड़ी राहत, नेतन्याहू के कार्यालय से जारी हुआ यह संदेश..?

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This