अरब नेताओं का अंत ऐसे ही… सीरिया में गद्दाफी ने 16 साल पहले की थी भविष्यवाणी, अब वीडियो वायरल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaddafi Video: सीरिया में उठी क्रांति की चिंगारी ने असद सरकार का अंत कर दिया है. तख्तापलट के बाद 16 साल पुराना मुअम्मर गद्दाफी का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गद्दाफी ने अरब नेताओं के बुरे हाल की भविष्यवाणी की है. लीबिया के तानाशाह मुअम्‍मर गद्दाफी का ये भाषण सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक समिट का है, जिसमें वह सद्दाम हुसैन की मौत पर कहते हुए दिख रहे हैं कि सभी अरब लीडर का अंत ऐसा ही हो सकता है.

अरब लीडर्स के समिट में की थी भविष्यवाणी 

साल 2008 में मुअम्‍मर गद्दाफी ने अरब लीडर्स के समिट में ये भविष्यवाणी की थी. सद्दाम हुसैन के फांसी दिए जाने के बाद गद्दाफी ने कहा था कि जो हाल सद्दाम हुसैन का हुआ वैसा ही हम सबका होगा. उस समय उनकी इस बात को किसी ने गंभीरता ने नहीं लिया था. सभा में बैठे मिस्र के तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष हुस्नी मुबारक और असद गद्दाफी के बातों पर ठहाका लगा रहे थे.

2011 से सच होने लगी थी भविष्यवाणी

गद्दाफी के भाषण के तीन साल बाद ही अरब में क्रांति के लहर दौड़ पड़ी. कई देशों में शासन विरोधी प्रदर्शन शुरू होने लगे. साल 2011 में हुस्नी मुबारक की मिस्र से सत्ता चली गई. इन प्रदर्शनों की आग लीबिया में भी फैल गई और 2011 में मुअम्‍मर गद्दाफी भी मारे गए और तब से लेकर आज तक लीबिया में अशांति है.

13 साल बाद असद का भी अंत

वर्षों पहले उठी विद्रोही की चिंगारी ने 14 साल की लंबी लड़ाई के बाद 2024 में असद सरकार का भी अंत कर दिया है. जिसके बाद लोग फिर से गद्दाफी को याद कर रहे हैं और उनकी दूर अंदेशी और अमेरिका के इरादों की समझ की सराहना कर रहे हैं.

सद्दाम हुसैन की फांसी

साल 2003 में अमेरिका ने इराक में हमला किया था. अमेरिका ने ये दावा करते हुए इराक में सेना भेजी थी कि इराक विनाशकारी हथियार का निर्माण कर रहा है और राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने युद्ध अपराध किए हैं. सद्दाम सरकार गिराने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 30 दिसंबर 2006 को इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को युद्ध अपराधों और मानव अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुए फांसी दे दी गई.

ये भी पढ़ें :- सीरिया में तख्तापलट के बाद अमेरिका का बड़ा कदम, विद्रोही संगठन को आतंकवादी की लिस्ट से बाहर करने की प्लानिंग

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This