इजराइली सेना के हाथ लगी हमास की हैंडबुक, गाजा की सुरंग में पहली बार मिला रेलवे ट्रैक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) को गाजा में सुरंग के अंदर पहली बार एक रेलवे ट्रैक मिला है. मंगलवार को आईडीएफ ने दावा किया कि उसके सैनिकों ने उत्तरी गाजा के नीचे बिछी सुरंग में रेलवे ट्रैक खोजा है. रक्षाबल ने बताया है कि गाजा डिवीजन, उत्तरी गाजा ब्रिगेड और याहलोम यूनिट के इंजीनियरिंग सैनिकों ने सुरंग मार्ग का पता लगाकर इसे तबाह कर दिया.

बता दें कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से आईडीएफ लगातार हमास के सुरंग नेटवर्क का खुलासा किया है. इजराइल का कहना है कि आतंकी संगठन हमास के पास जमीन के नीचे सुरंगों का बड़ा नेटवर्क है, जो उसके लिए युद्ध में बहुत मददगार साबित हुआ है.

 सुरंग मार्ग के अंदर परिवहन रेल की पहचान 

दरअसल, इजराइल हमास के सुरंग नेटवर्क को बर्बाद करने में लगा है. यरुशलम पोस्ट के अनुसार, आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि जंग के बाद से ही उसके सैनिक गाजा पट्टी में हमास के भूमिगत बुनियादी ढांचे को बेअसर करने के लिए काम कर रहे हैं. गाजा डिवीजन की इंजीनियरिंग यूनिट और उत्तरी गाजा ब्रिगेड के सैनिकों ने याहलोम यूनिट के सहयोग से बेत लाहिया क्षेत्र में हमास के एक हमले वाले जमीनी सुरंग मार्ग का पता लगाया और तबाह कर दिया.

सुरंग मार्ग की लंबाई एक किमी से अधिक है. खुफिया जानकारी के आधार पर पिछले कुछ हफ्तों में इस भूमिगत सुरंग मार्ग का पता लगाया गया और इसकी जांच की गई. इजराइली सेना ने सुरंग मार्ग के अंदर हथियारों, विद्युत बुनियादी ढांचे और एक परिवहन रेल की पहचान की.

हमास की टनल हैंडबुक भी आईडीएफ को मिला

इजराइली सेना के हाथ हमास की सुरंग नेटवर्क के बारे में जानकारी देने वाली एक हैंडबुक भी लगी है. हैंडबुक से इजराइली सैनिकों को हमास के भूमिगत युद्ध की तैयारी के बारे में पता चला है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया कि गाजा पट्टी में आईडीएफ सेना द्वारा खोजी गई 2019 की एक हैंडबुक बताती है कि हमास ने कैसे गाजा में भूमिगत अभियानों के लिए खुद को तैयार किया. भूमिगत सुरंगों के भीतर कैसे काम करना है, सुरंग के अंदर अंधेरे में चलते समय, लड़ाकू को इन्फ्रारेड से लैस नाइट-विजन चश्मे की जरूरत होती है, ये सब हैंडबुक में बताया गया है. लड़ाकों को सुरंग के भीतर हथियार चलाने के तरीके के बारे में क्या सतर्कता बरतनी है, ये सब भी बताया गया है.

गाजा के नीचे कई वर्षों में निर्मित सुरंग नेटवर्क को आईडीएफ ने ‘हमास मेट्रो’ करार दिया है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुए युद्ध के बाद से आईडीएफ ने कई सौ किलोमीटर लंबी सुरंगों को तबाह किया है.

ये भी पढ़ें :- India Vs Nepal: चीन के इशारे पर चले केपी ओली! इस वजह से भारत-नेपाल के बीच बढ़ेगी दुश्मनी

 

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This