गाजा में इजरायल का एयर स्ट्राइक, 23 फिलिस्तीनियों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: पिछले 19 महीनों से गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. शनिवार को इजरायल की ओर से गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें कई फिलिस्‍तीनी नागरिकों के मरने की खबर है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि  इन हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में अस्पतालों में 23 शवों को लाया गया है. इनमें पांच लोगों के परिवार के शव भी थे, जिनके टेंट पर अटैक हुआ था.

9 इजरायली सैनिक घायल

जानकारी के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को भी इजरायल ने जबालिया के उत्तरी इलाके में हमला किया था. देर रात किए गए इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इजरायली सेना ने जानकारी दी है कि शुक्रवार रात गाजा शहर के शिजाय्याह में तलाशी के दौरान विस्फोटक उपकरण के वजह से उसके 9 सैनिक मामूली रूप से जख्‍मी हो गए, जिन्हें इजरायल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गाजा के आधे से ज्यादा इलाके पर कब्जा

मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच बीते 18 मार्च को दो महीने से जारी युद्धविराम समझौता टूट हो गया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा में फिर से कार्रवाई शुरू कर दी थी. इजरायल के जमीनी सैनिकों ने गाजा के आधे से अधिक इलाके पर अपना कब्जा जमा लिया है. इज़रायली सेना उत्तरी गाजा और दक्षिणी शहर राफा के कुछ हिस्सों में छापे और तलाशी अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें :- भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच मोहम्मद यूनुस का बड़ा फैसला, शेख हसीना की पार्टी पर लगाया प्रतिबंध

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

Shadriya Navratri 7th Day: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना, जानिए पूजा विधि

Shadriya Navratri 7th Day: इस समय देशभर में शारदीय नवरात्रि का त्‍योहार मनाया जा रहा है. नवरात्रि के सातवें...

More Articles Like This

Exit mobile version