उड़ीं कई घरों की छतें, गिरे पेड़, रायनएयर के विमान की आपात लैंडिंग… जर्मनी में भीषण तूफान का कहर, नौ लोग घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Germany: जर्मनी में आए भीषण तूफान के चलते बुधवार (स्थानीय समयानुसार) देर रात रायनएयर के विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जिसके वजह से विमान में सवार नौ या‍त्री घायल हो गए. इस घटना की जानकारी जर्मन पुलिस ने बृहस्पतिवार दी.

पुलिस के मुताबिक, यह विमान बर्लिन से मिलान जा रहा था, जिसमें 179 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे. इसी बीच रात करीब 8.30 बजे तूफान के कारण विमान में तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद पायलट को बिना किसी पूर्व सूचना के ही विमान को बावेरिया के मेमिंगन एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.

तीन लोग अस्‍पताल में भर्ती

बता दें कि विमान में तेज झटकों की वजह से आठ यात्री और एक क्रू मेंबर घायल हो गए, जिसमें से तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्‍य लोगों को हल्‍की चोटें आई है, जिन्‍हें कुछ देर की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, एतिहात के तौर पर आपातकालीन सेवाओं ने सभी यात्रियों की जांच की.

बसों के द्वारा यात्रियों को भेजा गया उनके गंतव्य तक

वहीं, जांच के बाद भी अधिकारियों ने विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते एयरलाइन को यात्रियों के लिए बस परिवहन की व्यवस्था करनी पड़ी, और यात्रियों को बस के द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा गया.

तूफान के चलते उड़ीं कई घरों की छतें

जर्मन मीडिया के मुताबिक, इस तूफान से देश के दूसरे इलाकों में भी नुकसान हुआ. उल्म और बाडेन-वुर्टेमबर्ग, डोनास्टेटेन में कई घरों की छतें उड़ गईं. गनीमत रही कि इस दौरान किसी के के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने एक छोटे बवंडर या जलप्रपात के कारण नुकसान होने का संदेह जताया है.

DWD ने अभी और तूफान आने की दी चेतावनी

इसके अलावा, दक्षिणी जर्मनी के अन्य क्षेत्रों में भी तूफान के चलते पेड़ गिर गए और बेसमेंट में पानी भर गया. DWD ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को भी तूफान आने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान उन्‍होंने ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की आशंका जताई है.

इसे भी पढें:-इजरायल ने गाजा पट्टी से बरामद किए दो बंधकों के शव, PM नेतन्याहू ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Latest News

केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, पहाड़ों से गिरे पत्थर, 1600 तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Uttarakhand: केदारनाथ धाम की यात्रा पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया. आसमान से बरसी आफत के कारण...

More Articles Like This