खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के पास से हाईटेक हथियार बरामद, ISI कनेक्शन का खुलासा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arsh Dala: बीते दिनों खालिस्‍तानी आतंकवादी अर्शदीप यानी अर्श डाला को गिरफ्तार कर लिया गया. अब अर्श डाला को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. कनाडा में पुलिस ने अर्श डाला के पास से कई हाइटेक हथियार बरामद किए हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई खलिस्तानी आतंकियों को हथियार भेज रही है.

दरअसल, कनाडा में बीते 28 अक्टूबर की रात अर्श डाला को गोली लगी थी. उसके दाएं हाथ में गोली लगी थी. अर्श डाला और उसका एक साथी गुरजंत सिंह एक कार में मिल्टन इलाके से गुजर रहे थे, तभी उसकी कार में रखे हथियार से एक्सिडेंटल फायर हो जाता है. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद फिर अर्श डाला और गुरुचरण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने गन शॉट से इंजरी की जानकारी पुलिस को दे दी.

गैराज से मिले प्रतिबंधित हथियार

अर्श डाला ने एक फर्जी कहानी बनाते हुए बताया कि उस पर एक कार में आए हमलावरों ने अटैक कर दिया. पुलिस अस्पताल पर पहुंची और उससे बात करने के बाद उसकी गाड़ी की तलाशी ली. इसके बाद पुलिस घटना के बाद गाड़ी का रूट चेक की. जांच में पता चला कि गाड़ी वारदात के समय एक घर में थी. उस घर के गैराज से पुलिस को कई प्रतिबंधित हथियार और कारतूस बरामद हुए है. जांच में पता चला कि ये हथियार अर्श डाला के ही हैं.

पत्नी के साथ रहता था अर्श डाला

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सूत्रों से पता चला है कि अर्श डाला कनाडा में अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी. अर्श डाला काफी समय से कनाडा में रह रहा है. बता दें कि अर्श डाला मारे गए खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर का साथी रहा है. गृह मंत्रालय की ओर से उसे जनवरी 2023 में आतंकवादी की सूची में शामिल किया गया था. अर्श डाला पंजाब के मोगा का रहने वाला है. कनाडा में 27 और 28 अक्टूबर को एक शूटआउट की घटना हुई थी, जिसमें इसकी संलिप्‍तता बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- डोमिनिका ने की पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा

 

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version