Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को देशद्रोह के आरोप में फांसी के फंदे पर लटकाने की साजिश रची जा रही है. उन्हे मौत की सजा सुनाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इसके लिए ISI के पूर्व चीफ लेप्टिनेंट जनरल फैज हमीद को मोहरा बनाया जाएगा. बता दें कि फैज हमीद को हाल ही में पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है.
फैज हमीद को इमरान खान के खिलाफ सरकारी गवाह बनाने की तैयारी
वहीं अब ये जानकारी मिल रही है कि फैज हमीद को इमरान खान के खिलाफ सरकारी गवाह बनाने की तैयारी है. पाकिस्तान सरकार इन दिनों पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 6 जो की देशद्रोह से संबंधित है. उसे लगाकर इमरान खान को फांसी देने की साजिश कर रहा है. जानकारों की माने तो आसिम मुनीर अब इमरान खान की पार्टी और उनकी सियासत को पूरी तरह मिटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि जो फैज हमीद, इमरान खान के सबसे भरोसेमंद फौजी अफसर थे. वह इमरान खान के खिलाफ गवाही क्यों देंगे?
फैज हमीद को उसी जुर्म के लिए 14 साल कैद की सजा
इमरान खान को मौत की सजा मिलने की आशंका इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि उनके करीबी और ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को उसी जुर्म के लिए 14 साल कैद की सजा सुनाई गई है, जिसका केस इमरान खान पर चल रहा है. फैज हमीद को आर्मी एक्ट, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के वॉयलेशन के साथ-साथ पद के गलत इस्तेमाल के जुर्म में मिलिट्री कोर्ट ने 14 साल कैद की सजा सुनाई है. फैज हमीद के ऊपर अभी सियासी हस्तक्षेप करने, पार्टियों में तोड़फोड़ करने और जुडिशियरी के मेंबर्स को धमकाने जैसे मामलों का मुकदमा चल रहा है.
फैज हमीद का हाथ होने का आरोप
9 मई 2022 को पाकिस्तान के आर्मी हेडक्वार्टर रावलपिंडी, कोर कमांडर ऑफिस लाहौर, मियांवाली एयरबेस जैसे फौजी ठिकानों पर जो हमले हुए थे, उसमें भी फैज हमीद का हाथ होने का आरोप है. इमरान खान के खिलाफ भी इन्हीं आरोपों में मुकदमा चल रहा है. ये देशद्रोह का मामला है और पाकिस्तान में देश से गद्दारी के केस में सजा-ए-मौत होती है. इसलिए, जैसे ही मिलिट्री कोर्ट ने फैज हमीद को सजा सुनाई गई. उसके बाद पाकिस्तान आर्मी के करीबी लोग दावा रहे हैं कि अब अगला नंबर इमरान खान का है. उनके खिलाफ गवाही और सबूत खुद फैज हमीद देंगे.
इसे भी पढ़ें. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस का खास अंदाज, खुद कार ड्राइव कर PM Modi को लेकर गए म्यूजियम

