IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद अब इंग्लैंड की टीम मानों बौखला गई है और अब इस टीम ने एक ऐसा फैसला लिया है जो सच में हैरान करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के लिए एक तेज और उछाल भरी पिच चाहती है. इंग्लैंड की टीम चाहती है कि लॉर्ड्स की पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद हो. रिपोर्ट्स हैं कि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने लॉर्ड्स के प्रमुख ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमॉट से भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऐसी पिच तैयार करने की अपील की है जो गेंदबाजों को मदद दे.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अगला मुकाबला
लॉर्ड्स के ग्राउंड पर पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था. अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमॉट से लॉर्ड्स पिच पर थोड़ा अधिक गति और उछाल के साथ-साथ साइडवेज मूवमेंट की मांग की है. मैकुलम ने एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद बयान दिया था कि अगला मुकाबला रोमांचक होगा लेकिन इसके लिए पिच में थोड़ी जान होनी चाहिए. वहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि जोफ्रा आर्चर अगले मैच में चयन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं.
लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स की पिच भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, लॉर्ड्स की पिच लीड्स या एजबेस्टन की तरह सपाट नहीं होगी. लॉर्ड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी खराब है. इस मैदान पर टीम इंडिया 19 में से 3 ही मैच जीती है. दूसरी ओर लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने 145 टेस्ट में से 59 जीते हैं, जिसमें भारत के खिलाफ 19 में से 12 जीत शामिल हैं. हालांकि लॉर्ड्स में पिछले चार मैचों में दो जीत के साथ भारत को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
बुमराह की होगी वापसी
टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया था. वहीं लॉर्ड्स में उनका खेलना तय माना जा रहा है, जिसको लेकर कप्तान शुभमन गिल ने भी अपने बयान से इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी. सिराज और आकाशदीप ने अपना रंग दिखा दिया है और अब बुमराह भी खेलेंगे तो इंग्लैंड की बैटिंग यूनिट का क्या होगा ये सब जानते हैं. अब देखना ये है कि लॉर्ड्स की 22 गज की पट्टी पर अंग्रेज कौन सा जाल बिछाते हैं?
इसे भी पढ़ें:-बागेश्वर धाम में हादसा: धर्मशाला की दीवार गिरी, महिला की मौत, दस से अधिक लोग घायल