India Army ATAGS : वर्तमान समय में भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. बता दें कि डीआरडीओ ने एक ऐसी तोप तैयार की है जो कि पाकिस्तान समेत बाकी दुश्मनों की भी हालत खराब कर सकती है. इस दौरान विशेष रूप से डीआरडीओ ने एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) को भारतीय सेना के लिए डिजाइन किया है. जानकारी के मुताबिक, यह रेंज के साथ-साथ इसकी मारक क्षमता भी काफी घातक और सटीक है.
बता दें कि यह एटीएजीएस कई खास क्षमताओं के साथ तैयार हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह तोप रेगिस्तान की रेतीली जमीन के साथ जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में भी तैनात की जा सकती है. जानकारी देते हुए बता दें कि इसकी रेंज करीब 48 किलोमीटर है. इसके साथ ही इसमें 25 बम को साथ रखने की क्षमता के साथ आती है. इसमें डीआरडीओ की काफी अहम भूमिका है.
किसी भी मौसम में तैनात किया जा सकता है
बता दें कि यह टीएजीएस काफी लेटेस्ट टेकनिक के साथ बनाई गई है. डीआरडीओ का कहना है कि महज 60 सेकेंड में यह 5 राउंड की फायरिंग कर सकती है. इसके साथ ही करीब 2.5 मिनट में 10 गोले दाग सकती है. यह तोप 48 किलोमीटर की दूरी तक भेद सकती है. जानकारी के दौरान इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी मौसम तैनात किया जा सकता है.
सेना ने दिया 307 तोपों का ऑर्डर
इस दौरान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने इसी साल मार्च में डीआरडीओ से बातचीत कर एटीएजीएस की 307 यूनिट का ऑर्डर दे दिया है. इसके साथ ही भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम के बीच यह ऑर्डर 60 और 40 के प्रतिशत में बांटा गया है. ये सभी यूनिट्स अगले पांच सालों में डिलिवर होनी हैं. इसे बनाने में डीआरडीओ के साथ-साथ निजी कंपनियां भारत फोर्ज और टाटा की भी भूमिका रही है. बता दें कि वे तीनों ही मिलकर इस पर काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- ‘दुनिया बदल चुकी है…’, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने ट्रंप की धमकियों का दिया करारा जवाब