अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ब्राजील के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अफ्रीकी देश नामीबिया की राजधानी विंदहोक पहुंचे हैं. होशिया कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक तरीके से शानदार स्‍वागत किया गया. इस दौरान नामीबिया के स्थानीय कलाकारों के साथ पीएम मोदी ने भी ड्रम बजाया. ये पीएम मोदी का नामीबिया का पहला दौरा और भारत के किसी प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा है. यह यात्रा भारत और नामीबिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है.

इन मुद्दों पर होगी द्विपक्षीय वार्ता

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी नामीबियाई राष्‍ट्रपति नांडी-एनडैटवाह के साथ अहम बातचीत करेंगे. दोनों देशों के मंत्रियों की टीम स्‍त‍रीय चर्चा होगी. इन वार्ताओं में व्‍यापार, रक्षा, डिजिटल सहयोग और वैश्विक दक्षिण में साझेदारी जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श शामिल हैं. पीएम मोदी नामीबिया के पहले राष्‍ट्रपति और बानी स्‍व. डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा पीएम नामीबिया की पार्लियामेंट को संबोधित भी करेंगे.

संयुक्त समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और नामीबिया के बीच व्यापार, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीटी और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में कुल छह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. इनमें यूपीआई सहित खनिज और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर भी समझौते होंगे. भारत और नामीबिया डायमंड के प्रत्यक्ष आयात की दिशा में वार्ता कर रहे हैं, जिससे मध्यस्थों की भूमिका कम होगी. इसके साथ ही यूरेनियम, कोबाल्ट और लैंथेनाइड्स जैसे महत्त्वपूर्ण खनिजों पर दीर्घकालिक समझौतों की संभावना जताई गई है.

डिजिटल भुगतान सिस्‍टम यूपीआई डील

पीएम मोदी के इस दौरे की खास बात यह है कि अब नामीबिया में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्‍टम शुरू की जा रही है. प्रधानमंत्री ने NPCI और नामीबिया के केंद्रीय बैंक के बीच इसे लेकर एक समझौता करेंगे.

पीएम मोदी ने नामीबिया पहुंचकर किया ट्वीट

नामीबिया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “कुछ समय पहले विंडहूक में पहुंचा. नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है, जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करना चाहते हैं. आज राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नांडी-एनडैटवाह से मिलने और नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं.”

ये भी पढ़ें :- 2025 की पहली छमाही में पूरे भारत में 76 सौदों में 2,898 एकड़ से अधिक भूमि का लेन-देन हुआ लेन-देन

 

 

 

Latest News

चीन का डार्क सीक्रेट! चुराने निकला मिसाइल टेक्नोलॉजी, चोरी-छिपे राफेल की भी…

CHINA : भारत के राफेल फाइटर जेट के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने के बाद अब फ्रांसीसी फाइटर जेट के...

More Articles Like This

Exit mobile version