India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चली आ रही शत्रुता पर कुछ समय के लिए विराम लग गया, जिसके बाद बीती रात सीमा पर शांति देखी गई. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से कोई गड़बड़ी नहीं की गई. वही भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) दोपहर ढाई बजे वार्ता का एक और दौर आयोजित करने वाले हैं.
वहीं, इससे पहले भी 10 मई को देशों के सैन्य निदेशक के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद युद्ध विराम स्थापित किया गया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से महज कुछ घंटों में ही उसे तोड़ दिया गया. उस दौरान, भारत ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन और प्रोजेक्टाइल दागने के जवाब में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को नष्ट कर दिया.
सीजफायर होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बैठक
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पहली बार दोनों देशों के DGMOs के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ चौधरी बातचीत कर रहे हैं. यह वार्ता के दौरान दोनों देशों द्वारा जंग को विराम की शर्तों को और मजबूती देने की उम्मीद है. दोनों देशों के DGMOs के बीच यह बातचीत सोमवार की दोपहर 2:30 बजें हो सकती है.
बताई जाएगी भारतीय सेना के प्रराक्रम की कहानी
डीजीएमओ स्तरीय बातचीत के बाद भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की पराक्रम की कहानी बताई जा सकती है. इसके अलावा, एयऱ डिफेंस की मजबूती और एयर डिफेंस अब्रेला के बारे में बताया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की मिसाइल को मार गिराने का वडियो भी दिखाए जा सकते हैं.
बता दें कि 7 मई को भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की हरकतें बढ़ गई हैं. वहीं, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी लॉन्चपैड और ठिकानों पर लक्षित हवाई और मिसाइल हमले किए गए.
ये भी पढें:- भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते का Pope Leo ने किया स्वागत, पूरी दुनिया से की ये अपील