ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप के दावे फेल! चीन के भी दुष्प्रचार का बड़ा खुलासा

Must Read

India Pakistan Clash : अप्रैल माह में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक गंभीर टकराव हुए. फिलहाल दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव खत्म हो गया हो, लेकिन हमले में हुए नुकसान और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को लेकर चर्चाएं अभी भी जारी हैं. ऐसे में इस ममाले को लेकर अमेरिकी कांग्रेस की एक नई द्विदलीय रिपोर्ट ने फिर से इस मुद्दे को सामने ला दिया है और कई बड़े दावे किए हैं.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत के हमलों में पाकिस्तान ने 5 सैन्य विमान खोए. इसके साथ ही भारत ने तीन जेट गंवाए, लेकिन हमले को लेकर रिपोर्ट का कहना है कि ये सभी राफेल नहीं थे. बता दें कि यह जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुराने दावों से भी मेल खाती है, क्‍योंकि उन्‍होंने कहा था कि टकराव में कुल 8 जेट गिराए गए थे. इस दौरान पाकिस्तान के कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी अपने विमानों के नुकसान को मीडिया में स्वीकार किया था.

पाकिस्तान का बड़ा नुकसान

इसके साथ ही पहले भी ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि मई की शुरुआत में हुए इस टकराव में कुल 8 विमानों को मार गिराया गया. अमेरिकी रिपोर्ट में यह स्‍पष्‍ट रूप से दिखाया गया कि पाकिस्तान ने अकेले 5 वॉर प्लेन खोए, जो उसकी जीत के दावों की पोल खोलते हैं और भारत के दावे को साबित करते हैं.

हमले को लेकर चीन ने फैलाई गलत सूचना

इतना ही नही बल्कि अमेरिकी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों देशों के बीच टकराव के बाद चीन ने भारत के राफेल विमानों को लेकर गलत सूचनाएं फैलाईं. ऐसे में आरोप लगाया गया है कि चीन ऐसा अपने J-10 फाइटर जेट और PL-15 मिसाइलें बेचने के लिए कर रहा था, जिनका इस्तेमाल भारत के विमानों को निशाना बनाने में किया गया बताया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने तीन जेट गंवाए, लेकिन यह भी कहा गया जरूरी नही कि सभी राफेल थे. बता दें कि इस हमले में पाकिस्तान के J-10 विमानों से भारत के दो जेट गिराए जाने का अनुमान था, जिनमें एक राफेल शामिल था.

दोनों देशों को युद्ध से रोकने में भूमिका निभाई- ट्रंप

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान दावा करते हुए कहा था कि दोनों देशों को युद्ध से रोकने में भूमिका निभाई. उन्‍होंने ये भी कहा था कि कुल 7 जेट गिराए गए, जबकि आठवां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था. ट्रंप का कहना है कि टैरिफ लगाने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान को युद्ध रोकने पर मजबूर किया. इसके पहले भी उन्‍होंने से दावा कई बार किया है. हालांकि, भारत बार-बार ट्रंप के दावों का खंडन करता आया है.

इसे भी पढ़ें :- दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए PM Modi, G-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने के गिरे भाव, चांदी की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This