India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान संघर्ष से हमारा कोई वास्ता नहीं : अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है और उसने भारत में हमला करने की कोशिश की है. वहीं, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई शहरों को अपना निशाना बनाया. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दुनियाभर के नेता दोनों देशों को संयम बरतने की बात कह रहे हैं. वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष से मूलतः हमारा कोई सरोकार नहीं है.

हमारा कोई सरोकार नहीं है

अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों से (India Pakistan War) अमेरिका के अलग होने के समर्थक रहे वेंस ने फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जिससे मूल रूप से हमारा कोई सरोकार नहीं है और इसका अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. आप जानते हैं, अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते. और इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.”

युद्ध परमाणु संघर्ष में न बदले

जे.डी. वेंस ने कहा, “हमारी आशा और अपेक्षा है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, एक परमाणु संघर्ष में न बदले. अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है.” वेंस की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और कई अन्य शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने का असफल प्रयास किया. भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इस्लामाबाद द्वारा दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को मार गिराया.

क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान “जैसे को तैसा” वाली कार्रवाइयों को “बंद” करें, उन्होंने कहा कि अगर वह “मदद” के लिए कुछ कर सकते हैं, तो जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा, “यह बहुत भयानक है. मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों के साथ मिलकर काम करता हूं. मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे हल करते हुए देखना चाहता हूं. मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. उन्होंने जैसे को तैसा किया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. मैं दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलकर काम करते हैं.” भारत और पाकिस्तान के बीच “युद्ध” पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अगर मैं मदद के लिए कुछ कर सकता हूं, तो मैं करूंगा.”

पाकिस्तानी सेना ने तोपों और मोर्टार से की गोलाबारी

ट्रम्प की टिप्पणी बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए हमलों के बाद आई थी. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की. इससे पहले, भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की और 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें- भारत-Pakistan तनाव के बीच 24 हवाई अड्डे बंद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This