ट्रंप के पीएम मोदी की तारीफ करने पर घबराए पाकिस्तानी एक्सपर्ट, बोले- 18 लाख देता है भारत इसलिए…

Must Read

India-US Relation : वर्तमान समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की, ऐसे में डोनाल्‍ड ट्रंप के मुंह से पीएम मोदी की तारीफ सुनकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट को अच्‍छा नही लगा और चिंता में भी दिखाई दिए. इस दौरान उनके तारीफो को लेकर उन्‍होंने कहा कि भारत ने दोबारा अमेरिका के साथ रिश्ते बनाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने राजनीतिक लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप के साथ मुलाकात पर कहा कि उनकी यह मीटिंग बहुत अहम है और वह कोई बड़ा गेम प्लान कर रहे हैं.

इस मामले को लेकर कमर चीमा ने कहा कि जेसन मिलर भारत के लॉबिस्ट हैं. इसके साथ ही अप्रैल में भारत ने उन्‍हें हायर किया था. जानकारी देते हुए कमर चीमा ने बताया कि जेसन मिलर एक लॉबिंग फर्म को चलाते हैं, भारत ने कुछ महीने पहले खरीदी जिसकी मदद से अपनी डिप्लोमेटिक आउटरीच को बढ़ाया जा सके.

जेसन मिलर ने फॉरेन एजेंट के तौर पर कराया रजिस्टर

उन्‍होंने ये भी कहा कि जेसन मिलर ने खुद को फॉरेन एजेंट के तौर पर रजिस्टर करवाया हुआ है, जो वॉशिंगटन में भारत के इंटरेस्ट के लिए काम करते हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन सभी को लेकर अमेरिका के नियम बहुत अलग होते हैं. क्‍योंकि जब आप खुद को रजिस्टर करवा लेते हैं तो आपके लिए ऑपरेट करना बहुत आसान हो जाता है.

दोनों की मुलाकात से घबराए पाकिस्तानी एक्सपर्ट

ऐसे में ट्रंप और मिलर की मुलाकात पर कमर चीमा का कहना है कि भारत ने दोबारा से अपने संबेध की शुरूआत कर दी है. क्‍योंकि डोनाल्‍उ ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी मेरे बड़े अच्छे दोस्त हैं, ये बहुत अहम बात है. इसके साथ ही उनका कहना है कि ट्रंप ने जेसन मिलर  के साथ जो मीटिंग हुई है, ये किसी आधिकारिक एजेंडे में नहीं थी, लेकिन यह भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों के लिए बहुत अहम है.

भारत जेसन मिलर को देता है 18 लाख डॉलर

इस दौरान पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि ‘कल ही जेसन मिलर मिले और ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफें शुरू कर दीं. उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि जेसन मिलन भारत के लिए लॉबिंग कर रहे हैं और अप्रैल में इनको हायर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी का नाम एसएचडब्ल्यू पार्टनर्स है और जेसन मिलर इसको हेड करते हैं और भारत इन्हें डेढ़ लाख डॉलर महीने का देता है.

जेसन मिलर व्हाइट हाउस के रह चुके कम्यूनिकेशन डायरेक्टर

जानकारी देते हुए पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने बताया कि कहा कि जेसन मिलर साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिटिकल कैंपेन में काफी अहम भूमिका निभा रहे थे और वे  व्हाइट हाउस का कम्यूनिकेशन डायरेक्टर भी रहे, लेकिन कुछ आरोपों के कारण उन्‍हें इस पद से हटा दिया गया. इस मामले को लेकर पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट नने कहा कि जैसन मिलर हमेशा ट्रंप के इर्द-गिर्द रहे हैं. ऐसे में 2020 और 2024 के चुनाव में वह फिर ट्रंप के एडवाइजर के तौर पर सामने आए, लेकिन अपने को लॉबिस्ट के तौर पर उन्होंने 2020 में रजिस्टर किया और यह कंपनी बनाई.

इसे भी पढ़ें :- नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर बैन की बताई वजह

Latest News

अमेरिका: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी लिंकन यूनिवर्सिटी, चार लोग घायल

Lincoln University Shooting: अमेरिका से सनसनीखेज खबर सामने आई है. शनिवार की रात अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ऑक्सोर्ड के...

More Articles Like This