भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, कहा- ‘लागू होगी शर्त…’

Must Read

India US trade deal : भारत के साथ को लेकर हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐ बयान में कहा कि जल्द ही भारत के साथ व्यापारिक समझौता होने वाला है. समझौते को लेकर अमेरिका के इस बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील के मामले पर वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ अच्छा समझौता जरूर करना चाहेगा,  लेकिन इसको लेकर कुछ शर्तें भी होंगी.

इस मामले को लेकर उन्‍होंने कहा कि भारत में एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए अभी निश्चित सीमाएं हैं और इन पर विचार करना भी आवश्‍यक है और उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर जवाब देते हुए कहा कि  ”हां क्यों नहीं,  हम अच्छा समझौता करना चाहेंगे.”

मैन्युफैक्चरिंग के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल

जानकारी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर स्थिति 8 जुलाई तक पूरी तरह साफ हो जाएगी. ऐसे ट्रंप का कहना है कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील में आ रही सभी रुकावटें जल्द ही दूर हो सकती हैं. उन्‍होंने कहा कि समझौते में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के साथ-साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल हो सकता है. इसको लेकर जल्द ही अपडेट मिल सकता है.

सीतारमण ने ट्रेड डील को लेकर बताया लक्ष्‍य

ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत के लिए अमेरिका के साथ ट्रेड डील क्यों जरूरी है. इस दौरान फाइनेंशियल एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सीतारमण ने कहा कि  “हम जिस मोड़ पर हैं और जिस हिसाब से हमारा लक्ष्य है, उस हिसाब से जितनी जल्दी हम मजबूत अर्थव्यवस्थाओं के साथ ऐसे समझौते करेंगे, उतना ही वे हमारे लिए बेहतर होंगे.”

 इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान में तबाही मचाने वाले राफेल की बढ़ी धाक, ये देश भी फ्रांस से करेगा डील

Latest News

गोविंदा से तलाक पर फूट-फूटकर रोईं सुनीता, बोलीं- लोगों ने मेरे घर को तोड़ने की पूरी कोशिश की

Mumbai: एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर रोतीं दिखी हैं. पिछले काफी वक्त से दोनों...

More Articles Like This