Indian Air Force : वर्तमान में भारतीय वायुसेना को और भी ताकतवर बनाने के लिए एक और खास कदम बढ़ाया है और इसमें इजरायल भी उसका साथ देगा. बता दें कि जल्द ही इंडियन एयरफोर्स को 6 नए मिड-एयर रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट मिलने वाले हैं. ऐसे में इसके लिए इजरायल से 8 हजार करोड़ रुपए की डील के लिए बातचीत चल रही है, जो कि लगभग पूरी होने के कगार पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस डील को लेकर इजरायल सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ‘इजरायल एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज’, काम कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसके साथ ही वह सेकेंड हैंड बॉइंग 767 कमर्शियल प्लेन्स को मॉडिफाई कर रही है. जानकारी के अनुसार जरूरी बदलाव के जरिए इसे मिड-एयर रीफ्यूलिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. बता दें कि इस डील की रेस में सिर्फ इजरायल ही नही बल्कि रूस और यूरोप की कुछ कंपनियां भी शामिल थीं, लेकिन वे मेक इन इंडिया और तकनीकी शर्तें पूरी नहीं कर सकीं. वहीं दूसरी ओर इजरायली कंपनी ने 30 प्रतिशत मेक इन इंडिया सामान इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है.
पुराने की जगह नए विमान लाएगी वायुसेना
जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले 15 सालों से भारत सरकार टैंकर विमानों को खरीदने के प्रयास में थे, लेकिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर बात अटक जा रही थी. फिलहाल अब इस मामले को लेकर सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. क्योंकि भारतीय वायुसेना अपने पुराने एयरक्राफ्ट्स को धीरे-धीरे हटा रही है और उनकी जगह नए लड़ाकू विमान मिड-एयर रीफ्यूलिंग की मदद से लंबी दूरी तय कर सकेंगे.
मिड-एयर रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट
बता दें कि मिड-एयर रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट बीच हवा में किसी भी विमान में ईंधन भरने में सक्षम होता है. इसके साथ ही यह विमान आपात स्थिति में दूसरे विमानों तक ईंधन पहुंचाता है और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल युद्ध की स्थिति में होगा. इससे फाइटर जेट और ज्यादा दूरी तय कर सकेंगे.
चीन-पाकिस्तान का बढ़ेगा सिरदर्द
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने सेना को और मजबूत करने के लिए तेजी से काम किया है. इतना ही नही बल्कि इसके तहत वायुसेना के साथ-साथ जल और थल सेना के लिए भी हथियारों की डील पर बातचीत चल रही है. ऐसे में अब मिड-एयर रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट की वजह पाक को दिक्कत होगी.
इसे भी पढ़ें :- रूस ने अमेरिका को दिया करारा झटका, खत्म किया प्लूटोनियम समझौता और…