भारत और कंबोडिया के बीच आज से शुरू होगी सीधी उड़ान, इंडिगो ने किया ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian airline: भारतीय एयरलाइन इंडिगो गुरुवार से भारत के कोलकाता और कंबोडिया के सांस्कृतिक प्रांत सिएम रीप के बीच सीधी उड़ानें संचालित करेगी. इसकी जानकारी कंबोडिया के पर्यटन मंत्री हुओत हाक ने दी हैं.

दरअसल, पहली बार भारत और कंबोडिया के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइन ने इसे लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है, जिसके अनुसार इंडिगो अपने एयरबस ए320 नियो फ्लाइट का संचालन भारत और कंबोडिया के बीच करेगी.

सप्ताह में तीन दिन ऑपरेट होगी ए320 नियो

बता दें कि ए320 नियो सप्ताह में तीन बार, हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट होगी. सिएम रीप यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध अंकोर पुरातत्व पार्क का घर है, जो कंबोडिया का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

पीएम मानेट ने किया था टीआईए का उद्घाटन

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने 20 अक्टूबर को टेको अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) का आधिकारिक उद्घाटन किया था. बता दें कि यह एयरपोर्ट दक्षिण पूर्व एशियाई देश का सबसे बड़ा नया हवाई अड्डा है. नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब इंडिगो ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान कर दिया है. उद्धाटन के दौरान पीएम हुन मानेट ने कहा था कि 2.3 अरब डॉलर की लागत से निर्मित इस विश्वस्तरीय हवाई अड्डे ने पुराने नोम पेन्ह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की जगह ले ली है. नोम पेन्ह एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद था.

टीआईए कंबोडिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

उन्होंने कहा था, “टीआईए वर्तमान में कंबोडिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. मुझे विश्वास है कि टीआईए कंबोडिया के आर्थिक और पर्यटन विकास में उत्प्रेरक बनेगा और अधिक निवेशकों और पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद करेगा.”

कंबोडियाई पीएम ने कहा कि 4 एफ-स्तरीय इंटरनेशनल एयरपोर्ट हवाई यात्रा और हवाई माल परिवहन को सुगम बनाएगा, जिससे कंबोडिया का इस क्षेत्र और दुनिया से जुड़ाव और व्यापक होगा. यह हवाई अड्डा राज्य में एक प्रमुख यात्री और रसद केंद्र बन जाएगा.

एयरपोर्ट पर मिलेंगी ये सुविधाएं

उन्होंने बताया था कि 4 किलोमीटर लंबे दोहरे रनवे वाला टीआईए लंबी दूरी की उड़ानों और सभी प्रकार के विमानों की लैंडिंग की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है. इस हवाई अड्डे की परियोजना पर 2020 में काम शुरू हुआ था, जिसका कॉन्ट्रैक्ट चाइना स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के पास था.

कंबोडिया एयरपोर्ट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा निवेशित, टीआईए का निर्माण राजधानी नोम पेन्ह से लगभग 20 किलोमीटर दूर, दक्षिणी कंदल और ताकेओ प्रांतों में 2,600 हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया है.

इसे भी पढें:-61 वर्षों बाद लखनऊ में गूंजेगा राष्ट्रीय जम्बूरी का स्वर, राज्य की संस्कृति, परंपरा और नवाचार की दिखेगी झलक

Latest News

Sensex opening bell: गुरुवार को कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हल्की गिरावट के साथ खुला. सुबह 9:24 पर...

More Articles Like This

Exit mobile version