Property of Indians in Dubai: दुबई का नाम आते ही एक खूबसूरत शहर की तस्वीर मन में आती है. भारत के काफी ऐसे लोग हैं जो दुबई में अपनी प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों की रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने वालों की लिस्ट में भारत का सबसे ऊपर नाम है. इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट को ‘दुबई अनलॉक्ड’ नाम दिया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार 29 हजार 700 भारत के लोगों ने दुबई में 35000 प्रॉपर्टीज पिछले कुछ सालों में खरीदी हैं. इन प्रापर्टीज की कीमत लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है.
दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने में भारत के बाद पाकिस्तान का नंबर है. भले इस समय पाकिस्तान खस्ताहाल से गुजर रहा है, लेकिन दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने वालों में भारत के बाद है. रिपोर्ट की मानें तो दुबई में पाकिस्तान के 17 हजार लोग करीब 23 हजार प्रॉपर्टी के मालिक हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 91.8 हजार करोड़ रुपये है. पाकिस्तान के जिन लोगों ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है. उनमें पाक के राजनीतिक हस्तियां, प्रतिबंधित लोग और कई अपराधी हैं.
दुबई में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी भारतीयों की
‘दुबई अनलॉक्ड’ नाम की सामने आई इस रिपोर्ट की मानें तो दुबई में 29,700 भारतीयों ने प्रॉपर्टी खरीदी है. भारतीयों की यहां पर करीब 35000 संपत्तियां हैं. इन प्रॉपर्टिज की कुल कीमत 17 अरब डॉलर के आसपास है.
भारत के बाद सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी पाकिस्तानियों के पास है. दुबई में 17000 पाकिस्तानी 23000 संपत्तियों के मालिक हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ब्रिटेन और चौथे पर सऊदी अरब के लोग हैं. ‘दुबई अनलॉक्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास दुबई में 2 हजार करोड़ की संपत्ति है. इसी के साथ लुलु ग्रुप के मालिक रमैन एमए यूसुफ अली और उनके परिवार के पास दुबई में 585 करोड़ की प्रॉपर्टी है. इस रिपोर्ट की मानें तो 2022 तक दुबई में विदेशियों के पास कुल 160 अरब डॉलर की संपत्ति है.
ज्ञात हो कि ‘दुबई अनलॉक्ड’ नाम की इस रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. सेंटर फॉर एडवांस डिफेंस स्टडीज को जो डाटा मिला है उसके अनुसार 58 देशों के 74 मीडिया हाउस ने मिलकर इस रिपोर्ट को तैयार किया है. इस रिपोर्ट में 2020-22 तक दुबई में बाहर के लोगों की संपत्ति की डिटेल की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: नहीं है एक भी नदी फिर भी खूब पानी लुटाते हैं सऊदी के लोग, कहां से होती है पूर्ति?