International Summit के लिए पेरू पहुंचे जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कार्यकाल के अंतिम प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लैटिन अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पेरू पहुंचे. हालांकि दुनियाभर के नेताओं का ध्‍यान इस ओर है कि डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना उनके देशों के लिए कितना महत्व रखता है.

वहीं, बाइडन के लिए पेरू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन की यात्रा और ब्राजील में अमेजन वर्षावन जाना तथा जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शिरकत करना राष्ट्रपति के रूप में उन राष्ट्राध्यक्षों से मिलने का अंतिम अवसर है, जिनके साथ उन्होंने पिछले कई वर्षों से काम किया है. लेकिन सभी देश के नेताओं की निगाहें ट्रंप पर टिकी हुई हैं.ऐसे में ही  दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल गोल्फ प्रेमी ट्रंप से घुलने मिलने का मौका तलाशने के लिए गोल्फ खेल का सहारा ले रहे हैं.

इन बैठकों में शामिल होंगे बाइडन

हालांकि बाइडन के इस यात्रा को लेकर ‘व्हाइट हाउस’ के अधिकारियों ने कहा कि बाइडन की यात्राएं महत्वपूर्ण होंगी. उन्‍होंने कहा कि बाइडन के कार्यक्रमों में जलवायु मुद्दों, वैश्विक बुनियादी ढांचे, मादक पदार्थों के विरोधी प्रयासों पर बातचीत और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत वैश्विक नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठकें एवं दक्षिण कोरिया के यून और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ एक संयुक्त बैठक शामिल होगी.

इन मुद्दों पर बाइडन और ट्रंप के बीच हुई चर्चा

बता दें कि जो बाइडन की दक्षिण अमेरिका यात्रा ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है. इस मुलाकात में बाइडन और ट्रंप ने गाजा, लेबनान और यूक्रेन में संघर्षों पर चर्चा की. बाइडन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि ‘‘ मैंने उनसे उनके विचार पूछे और उन्होंने मुझे अपने विचार साझा भी किए.’’

इसे भी पढें:-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जम्मू-कश्मीर पर बहस के बीच हंगामा, इनसाइट यूके ने वक्ताओं पर जताई आपत्ति

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 03 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This