युद्ध की बजी घंटी! ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिका समेत इन देशों को दी चेतावनी

Iran : ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि उनका देश इस समय अमेरिका, इजरायल और यूरोप के साथ बड़े पैमाने पर जंग में फंस गया है. बता दें कि उनका ये बयान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से पहले आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेजेशकियन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की आधिकारिक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे विचार से हम अमेरिका, इजरायल और यूरोप के साथ युद्ध में हैं. क्‍योंकि वे नहीं चाहते कि हमारा देश अपने पैरों पर खड़ा हो.

आज की जंग अलग है- पेजेशकियन

उनका मानना है कि उस समय मिसाइलें दागी जाती थीं और यह साफ होता था कि जवाब कहां देना है, लेकिन आज के समय की जंग पहले से अलग है. ऐसे में हमें अब हर तरह से घेरा जा रहा है. हालात को देखते हुए ईरानी राष्ट्रपति का कहना है कि मौजूदा संघर्ष सिर्फ सैन्य नहीं आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े हर क्षेत्र में दबाव बनाया जा रहा है. इसके साथ ही हमें चारों तरफ से घेर कर परेशान किया जा रहा है और लगातार समस्याएं पैदा की जा रही हैं.

ट्रंप से जल्‍द मुलाकात करेंगे नेतन्याहू

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. रिपोर्ट का कहना है कि वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के खिलाफ भविष्य में संभावित सैन्य कार्रवाई के विकल्पों पर जानकारी दे सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी मीडिया में यह दावा करते हुए कहा गया कि ईरान अपने बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन ढांचे को फिर से खड़ा कर रहा है और जून में हुए संघर्ष के दौरान क्षतिग्रस्त एयर डिफेंस सिस्टम की मरम्मत कर रहा है.

ऐसे में इजरायल ने अमेरिका को यह भी बताया है कि कुछ ही समय पहले किया गया ईरानी मिसाइल अभ्यास किसी बड़े हमले की तैयारी का हिस्सा हो सकता है. इजरायली सेना प्रमुख ने इस आशंका को सीधे अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख के सामने उठाया है.

पहले से ज्यादा मजबूत हुआ ईरान

इस मामले को लेकर पेजेशकियन ने दावा किया और कहा कि ईरान इजरायल के साथ हुई 12 दिनों की जंग के बाद अब और भी मजबूत हो गया है. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ये भी कहा कि हम उपकरण और मानव संसाधन दोनों के लिहाज से पहले से ज्यादा ताकतवर हैं. ऐसे में अगर दुश्मन टकराव का रास्ता चुनता है, तो उसे और सख्त जवाब मिलेगा.

इसे भी पढ़ें :- ये भारतीय कंपनियां सऊदी अरब के ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए लगाएंगी बोलियां, चेक करें डिटेल्स

Latest News

प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंचे भारतीय युवक को मिली जेल, अब हो रही रिहाई, इस प्रेम कहानी ने मचाया तूफान!

Lucknow: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले बादल बाबू अपने प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान...

More Articles Like This

Exit mobile version