पाकिस्तान में असिस्टेंट कमिश्नर की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित बन्नू में मंगलवार को मीरानशाह के असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले में असिस्टेंट कमिश्नर के भी मारे जाने की जानकारी मिल रही है. यह हमला उस वक्त हुआ जब मीरानशाह रोड पर असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली इलाके के दौरे पर निकले थे.

किसी आतंकी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी चरमपंथी या आतंकी समूह ने नहीं ली है. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू चलाया जा रहा है. क्षेत्रीय पुलिस अफसर (RPO) के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन को बताया कि हमला कैंट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर हुआ. उन्होंने बताया कि हमले में दो कांस्टेबल और एक लोकल नागरिक मारे गए, जबकि दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

हमला को एक योजना के साथ दिया गया अंजाम

मिरानशाह उत्तरी वजीरिस्तान जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है और बन्नू के पास स्थित है. हम के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली और दो पुलिसवालों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला को एक योजना के साथ अंजाम दिया गया. डॉन ने असिस्टेंट कमिश्नर की मौत को कंफर्म नहीं किया है.

केपी और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी

मात्र 24 घंटे पहले यानी सोमवार को ही आत्मघाती हमले और गोलीबारी की घटना में दो पुलिसवाले मारे गए थे. वो हमले भी लक्की मरवत और बन्नू में हुए थे. इन हमलों में पांच लोग घायल हो गए थे. पाकिस्तान में हाल के दिनों खासकर केपी और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TPP) ने नवंबर 2022 में सरकार के साथ सीजफायर खत्म कर दिया था. इसके बाद से ही हमले काफी बढ़े हैं.

इसे भी पढ़ें. UP Cabinet Meeting: SGST और स्टांप ड्यूटी पर कारोबारियों को मिलेगी छूट, 20 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

Latest News

17 January 2026 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This