पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में धमाका, एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत, सर्च ऑपरेशन शुरू

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में लगातार सरकारी अफसरों व कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है. बुधवार को भी खैबर पख्तूनख्वा का डेरा इस्माइल खान इलाका धमाके से दहल उठा. जहां आतंकियों ने एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया. धमाके में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. सुरक्षा बलों ने वारदात वाली जगह को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

एक धमाके में असिस्टेंट कमिश्नर की हो गई थी मौत

जिला पुलिस प्रवक्ता याकूब ज़ुल्करनैन ने यह जानकारी दी. बता दें कि मंगलवार को ही केपी में एक धमाके में असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई थी. ज़ुल्करनैन ने बताया कि पनियाला इलाके में धमाका करने के लिए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था. पाकिस्तान की मीडिया डॉन के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमले में एएसआई गुल आलम, कांस्टेबल रफीक और मोबाइल वैन के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद एक और कांस्टेबल को कोई चोट नहीं आई. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

अज्ञात आतंकवादियों ने किया यह हमला

इसके अलावा डीआई खान डीपीओ सज्जाद अहमद साहिबजादा के दफ्तर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह हमला अज्ञात आतंकवादियों ने किया था. बयान में कहा गया कि डीपीओ ने मीडिया से भी बात की और कहा कि आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हमला किया है लेकिन ऐसी हरकतें पुलिस का हौसला कम नहीं कर सकतीं. एक दिन पहले ही खैबर पख्तूनख्वा में नॉर्थ वजीरिस्तान के असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली खान के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

काफिले के ड्राइवर समेत तीन घायल

शाह वली खान अपनी टीम के साथ बन्नू-मीरनशाह रोड पर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने मासूमाबाद ममंदखेल के पास उनके काफिले पर हमला किया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और एक राहगीर भी मारा गया था. वारदात में शाह वली खान की सिक्योरिटी स्टाफ के दो सदस्यों और काफिले के ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

KP और बलूचिस्तान में सत्ता विरोधी गतिविधियों में बढ़ोतरी

पाकिस्तान में पिछले साल खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सत्ता विरोधी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने नवंबर 2022 में सरकार के साथ सीजफायर समझौता खत्म होने के बाद हमले तेज कर दिए हैं. सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत जिले में एक सिक्योरिटी गाड़ी को निशाना बनाकर किए गए एक सुसाइड ब्लास्ट में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें. छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, पांच माओवादी ढेर, दो जवान बलिदान

Latest News

आधार ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी लेनदेन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, नवंबर में 231 करोड़ पार

सरकार द्वारा मंगलवार को जारी जानकारी के अनुसार, नवंबर में आधार ऑथेंटिकेशन लेनदेन सालाना आधार पर 8.47 प्रतिशत बढ़कर...

More Articles Like This