कतर के बाद अब सऊदी अरब, तुर्की और इराक पर हमला करेगा इजरायल, ईरानी अधिकारियों ने की संयुक्‍त मोर्चा बनाने की अपील  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel attack: कतर की राजधानी दोहा में हमास के लीडरों पर इजरायली हमले से इस्लामिक और अरब देशों में हड़कंप मचस हुआ है. वहीं, अब इजरायल का अगला निशाना कौन होगा ये कई देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसी बीच तुर्की के एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि इजरायल का अगला निशाना अंकारा हो सकता है. वहीं अब ईरान के एक पूर्व जनरल ने इसमें 2 अन्य देशों को जोड़कर और भी दहशत बढ़ा दी है.

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व ईरानी जनरल मोहसिन रेज़ाई ने दावा किया है कि इजरायल कतर पर हमला करने के बाद अब अन्य इस्लामिक और अरब के देशों को निशाने पर लेगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि इजरायल का अगला टारगेट तुर्की, इराक और सऊदी अरब हैं. ऐसे में ईरान के अधिकारियों ने मुस्लिम देशों को संयुक्त सैन्य मोर्चा बनाने की अपील की है.

मुस्लिम देशों से संयुक्त मोर्चा बनाने की अपील

दरअसल, ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में दोहा पर हुए इज़रायली हमलों का हवाला देते हुए मुस्लिम देशों के बीच एक संयुक्त सैन्य मोर्चा बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है, क्योंकि इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) कतर में एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हो रहा है.

सैन्‍य गठबंधन का गठन इकलौता समाधान

बता दें कि मोहसिन रेज़ाई पहले इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख कमांडर थे और अब ईरान की सुस्ती परिषद के सदस्य हैं. ऐसे में उन्‍होंने चेतावनी दी है कि अगर OIC ने निर्णायक कदम नहीं उठाया, तो सऊदी अरब, तुर्की और इराक को भी भविष्य में इज़रायली हमलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि “इकलौता समाधान है…एक सैन्य गठबंधन का गठन. ”

इसे भी पढें:-ट्रंप की ट्रैवल बैन नीतियों ने बढ़ाई अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मुश्किलें, हजारों छात्रों का सपना हुआ चकनाचूर

Latest News

15 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This