इजरायली सेना का गाजा पट्टी में हमला, 47 लोगों की मौत, जारी रहेगी कार्रवाई

Must Read

Tel Aviv: इजरायली सेना के हमले में गाजा पट्टी में मंगलवार को 47 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इजरायल का कहना है कि उसकी गाजा पट्टी में कार्रवाई जारी है. इजरायली सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है. उत्तरी गाजा में निगरानी चौकियों और एक टैंक-रोधी मिसाइल दागने वाले स्थल पर हमला किया गया.

मिस्त्र ने की इजरायली सैन्य अभियान के विस्तार की निंदा

सैनिकों ने जबालिया के पास कैमरों और भूमिगत विस्फोटक स्थलों को भी निशाना बनाया. दूसरी ओर मिस्त्र ने इजरायली सैन्य अभियान के विस्तार की निंदा की है. इजरायल ने मंगलवार को गाजा में रहने वाले फलस्तीनियों को एक बार फिर से सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनियां दी है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा कि युद्ध अभियानों का जल्द ही विस्तार होगा. गाजा शहर के दक्षिण में एक अस्थायी शिविर मुवासी में सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

नेतन्याहू चेतावनियों के बावजूद तेज करना चाहते हैं हमले

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वरिष्ठ अधिकारियों की चेतावनियों के बावजूद हमले को तेज करना चाहते हैं. इसे देखते हुए मंगलवार को हजारों रिजर्व सैनिकों ने ड्यूटी पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया. इजरायली आर्मी रेडियो के मुताबिक 40,000 रिजर्व सैनिक गाजा शहर में रिपोर्ट करेंगे. इजरायल ने वर्तमान में गाजा पट्टी के लगभग 75 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा किया है.

नेतन्याहू, उनके मंत्रियों और सैन्य प्रमुख के बीच तीखी बहस

रविवार देर रात सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक में नेतन्याहू, उनके मंत्रियों और सैन्य प्रमुख इयाल जमीर के बीच तीखी बहस हुई थी. बैठक में मौजूद चार मंत्रियों और दो सैन्य अधिकारियों के अनुसार जमीर ने कहा कि इस अभियान से बंधकों को खतरा होगा और पहले से ही अत्यधिक दबाव में चल रही सेना पर और अधिक दबाव पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें. बलरामपुर में बांध टूटाः पानी का सैलाब बहा ले गया दो घरों को, सास-बहू सहित 4 की मौत, कई लापता

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This