इजरायली बंधकों की रिहाई पर PM मोदी ने की डोनाल्‍ड ट्रंप की तारीफ, नेतन्‍याहू को लेकर भी कही ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अब समापन के कगार पर है. इसी बीच सोमवार को हमास की ओर से इजरायल के 20 जीवित बंधकों को रिहा किया गया, जबकि इजरायल ने भी 1900 से ज्यादा फि‍लिस्तीनी कैदियों को आजाद किया है. बता दें कि बंधकों की यह रिहाई ऐसे समय में की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम एवं बंधक समझौते की खुशियां मनाने के लिए इजरायल में पहुंचे हैं.वहीं, अब इस प्रक्रिया और इजरायली बंधकों की रिहाई पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी रिएक्शन सामने आया है.

क्या बोले पीएम मोदी?

इजरायली बंधकों की रिहाई पर पीएम मोदी ने कहा कि हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं.  उनकी स्वतंत्रता उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रम्प के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत संकल्प के लिए एक श्रद्धांजलि है. उन्‍होंने कहा कि हम क्षेत्र में शांति लाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं.

कब और क्यों शुरू हुई थी जंग?

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल में घुसकर नरसंहार किया गया था. इस दौरान इजरायल के करीब 1200 लोग मारे गए थे. जबकि हमास ने करीब 250 अन्य को बंधक बना लिया था और उन्हें गाजा ले जाया गया था. इसके बाद गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल ने जंग की शुरुआत की थी. हमास के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक फि‍लि‍स्तीनी मारे गए हैं.

इजरायल पहुंचे डोनाल्‍ड ट्रंप

इजरायल और हमास के बीच युद्धाविराम समझौते के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इजरायल की संसद ‘नेसेट’ को संबोधित किया है.  इसके अलावा, अमेरिका और मिस्र के राष्ट्रपति युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में दो साल से अधिक समय से जारी इजरायल-हमास जंग खत्म करने को लेकर वैश्विक नेताओं के “शांति सम्मेलन” की अध्यक्षता कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-गाजा शांति समझौते को लेकर नेतन्याहू ने की ट्रंप की तारीफ, कहा- सर्वोच्च नागरिक सम्मान से करेंगे सम्मानित

Latest News

महिला उद्यमियों को सशक्त बना रही Adani इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन की स्वतेजा मार्ट पहल

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अदाणी फाउंडेशन के साथ मिलकर स्वतेजा मार्ट पहल की उल्लेखनीय सफलता की घोषणा की है. इस...

More Articles Like This