ईरान के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्र पर फिर हमला, इस बार किसने किया वार?

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran Conflict: ईरान के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र पर फिर हमला होने की खबर सामने आई है. एपी ने ईरान के सरकारी टीवी के हवाले से यह खबर दी है. ईरानी सरकारी टीवी के अनुसार ईरान के फोर्डो स्थित भूमिगत परमाणु केंद्र पर सोमवार को हमला हुआ है. हालांकि इस हमले में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है. अन्‍य ईरानी मीडिया के ओर से भी प्रसारित की गई रिपोर्ट में नुकसान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, नह ही यह उजागर किया गया है कि हमला किसने किया है.

अमेरिकी हमले के 24 घंटे के अंदर हमला

फोर्डो स्थित अंडरग्राउंड न्‍यूक्लियर फैसिलिटी पर हमला अमेरिकी हमले के 24 घंटे के अंदर हुआ है. यह खबर ऐसे समय पर आई है जब संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत में अमेरिका की ओर से अत्याधुनिक बंकर-बस्टर बमों से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्डो में ईरान के भूमिगत प्रतिष्ठान को “बहुत भारी क्षति” होने की संभावना है. वियना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने यह बयान दिया है.

क्या बोले IAEA के प्रमुख?

राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि उपयोग किए गए विस्फोटक आयुध और सेंट्रीफ्यूज की अत्यधिक कंपन संवेदनशील प्रकृति के मद्देनजर, भारी क्षति होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि “इस समय, IAEA सहित कोई भी फोर्डो में भूमिगत क्षति का पूर्ण आकलन करने की स्थिति में नहीं है.”

ईरान ने मार गिराया इजरायली ड्रोन

इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि ईरान में सोमवार तड़के उसके एक ड्रोन को मार गिराया गया है. आईडीएफ ने यह भी कहा कि 15 लड़ाकू विमानों ने इराक की सीमा से सटे पश्चिमी ईरान में मिसाइल लांचर और भंडारण स्थलों पर हमला किया है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार देर रात कहा कि इजरायल, ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरों को दूर करने के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के बेहद करीब है.

ये भी पढ़ें :- ‘कनिष्क’ बम विस्फोट की बरसी पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दी श्रद्धांजलि

 

 

 

Latest News

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले ही भड़के जेलेंस्‍की, कहा- नहीं मानेगें कोई भी फैसला

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अगले हफ्ते अलास्‍का में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति...

More Articles Like This

Exit mobile version