ईरान के सुप्रीम लीडर ने किया जंग का एलान, कहा अब कोई रहम नहीं…

Must Read

Israel-Iran War: इजरायल ईरान के बीच हो रहे तनाव अब जंग का रूप ले लिया है. इस हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने आधिकारिक तौर पर जंग का एलान करते हुए कहा है कि ईरान अब कोई रहम नहीं करने जा रहा है.

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को फौरन खाली करने और ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने को कहा था. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अभी नहीं मारेंगे, हालांकि अमेरिका को पता है कि वह कहां छिपे हैं और वह आसान लक्ष्य हैं. जबकि इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज का कहना है कि खामेनेई का भी वही हश्र हो सकता है जो इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का हुआ था.

इजरायल-ईरान जंग में अबतक कई लोगों की मौत

इजरायल-ईरान जंग में अबतक 1300 से ज्यादा नागरिक घायल हो चुके हैं.  समाचार एजेंसी के मुताबिक बताया गया है कि इजरायली हमलों में ईरान के लगभग 585 लोग मारे गए हैं और 1,326 अन्य घायल हुए हैं. वहीं इजरायल के 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

अमेरिकी सेना का मध्य पूर्व में युद्धक विमानों की तैनाती

मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिका मध्य पूर्व में लड़ाकू विमान भेज रहा है. तीन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना मध्य पूर्व में और अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रही है और अन्य युद्धक विमानों की तैनाती बढ़ा रही है, जिससे इजरायल और ईरान के बीच जंग को लेकर इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों को मजबूती मिलेगी.

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तैनाती में F-16, F-22 और F-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं. दो अधिकारियों ने लड़ाकू विमानों की तैनाती की रक्षात्मक प्रकृति पर जोर दिया, इनका उपयोग ड्रोन और प्रोजेक्टाइल को निष्क्रिय करने के लिए किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने ट्रंप से की फोन पर बात, आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख का खुलकर किया इजहार

Latest News

06 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This