Israel-Iran Tensions : वर्तमान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान मीडिया से बातचीत के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि हमें इस बात की गारंटी कौन देगा कि इजरायल हमारे परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं करेगा? इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन स्तर को कम करने पर विचार नहीं करेगा. इतना ही नही बल्कि उन्होंने यह भी दोहराया कि ईरान कभी परमाणु बम नहीं बनाएगा.
ईरान पर UN प्रतिबंध दोबारा हो रहा लागू
जानकारी देते हुए बता दें कि उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में ईरान और इजरायल के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हुए. इस मामले को लेकर ब्रिटेन के UN दूत ने ऐलान किया कि 26 सितंबर से ईरान पर UN प्रतिबंध दोबारा लागू हो जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस और चीन ने इसे टालने की कोशिश की थी, लेकिन प्रस्ताव पास नहीं हो सका. ऐसे में तेहरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसका जिम्मा पश्चिमी देशों को उठाना होगा.
इजरायल ने किया विरोध
ऐसे में इस मामले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने UNGA में कहा कि ईरान को परमाणु और सैन्य कार्यक्रम दोबारा खड़ा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. इतना ही नही बल्कि उन्होंने अमेरिका के साथ मिलकर ईरान पर दबाव बढ़ाने का संकेत दिया. बता दें कि कुछ ही समय में इजरायल और अमेरिका ने मिलकर ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले भी किए थे.
मिडिल ईस्ट का अकेले देश के पास परमाणु हथियार
इस दौरान ईरान का कहना है कि उसे यूरेनियम संवर्धन का उतना ही अधिकार है जितना NPT के सभी सदस्य देशों को है. जानकारी देते हुए बता दें कि उनकी शर्त यह है कि तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ शांतिपूर्ण ऊर्जा उत्पादन के लिए हो. वहीं, दूसरी तरफ इजरायल NPT का सदस्य ही नहीं है और माना जाता है. इसके साथ ही वह मिडिल ईस्ट का अकेला देश है जिसके पास परमाणु हथियार हैं.
ईरान की अर्थव्यवस्था प्रतिबंधों का कर रही सामना
बता दें कि पहले से ही ईरान की अर्थव्यवस्था अमेरिकी और पश्चिमी प्रतिबंधों से जूझ रही है. ऐसे में अगर नए UN प्रतिबंध सख्ती से लागू होते हैं, तो तेहरान इससे भी अधिक आक्रामक रुख अपना सकता है और अमेरिका का समर्थन इस मुद्दे को मध्य-पूर्व में बड़े टकराव की ओर धकेल सकता है.
इसे भी पढ़ें :- शोएब अख्तर अभिषेक बच्चन, शर्मा में हुए कंफ्यूज, एक्टर ने पाकिस्तानी टीम को…