ईरान का बजेगा बैंड, अमेरिका की THAAD एयर डिफेंस से लैस होगा इजरायल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: ईरान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच इजरायल को अमेरिका का शक्तिशाली हथियार मिलने जा रहा है. इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका इजरायल में टर्मिनल हाई एल्‍टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम तैनात करेगा. अमेरिका ने थाड एयर डिफेंस सिस्‍टम को देने का विचार ऐसे समय में बनाया है, जब इजरायल ईरान के खिलाफ जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही इसे संचालित करने के लिए इजरायल में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती भी की जाएगी.

जल्द मिल सकता है थाड डिफेंस

टाइम्स ऑफ इजरायल ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि अमेरिका का बाइडन प्रशासन थाड सिस्‍टम को इजरायल को देने पर विचार कर रहा है. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि अभी तक अंतिम फैसला नहीं ‍हुआ है. अमेरिका ने मध्य पूर्व और यूरोप में कई तरह की मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम तैनात की हैं, जिनमें पैट्रियट सिस्टम भी शामिल है.

पश्चिमी एशिया में इजरायल के साथ जारी तनाव के चलते अमेरिकी अधिकारी महीनों से इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि इजरायली क्षेत्र में किस तरह की एयर डिफेंस सिस्‍टम तैनात की जाए और उन्हें कहां रखा जाए. इजरायल में थाड की तैनाती के बाद इसे संचालित करने के लिए अमेरिका को सैनिकों की तैनाती की भी जरूरत होगी.

जानें क्‍या है थाड मिसाइल डिफेंस

थाड एयर डिफेंस सिस्‍टम को अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा का मीडियम लेवल माना जाता है. यह एक मोबाइल सिस्‍टम है जो वायुमंडल के अंदर और बाहर बैलिस्टिक मिसाइलों को हराने में सक्षम हिट-टू-किल इंटरसेप्टर को फायर करती है. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना के पास 7 थाड बैटरियां हैं. आम तौर पर एक बैटरी में 6 ट्रक-माउंटेड लॉन्चर, 48 इंटरसेप्टर, रेडिया और रडार उपकरण होते हैं. इसे संचालित करने के लिए 95 सैनिकों की जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में दो कबीलों के बीच खूनी संघर्ष, 11 लोगों की मौत

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version