बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं… इजरायली पीएम नेतन्याहू ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. इस पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई दिग्‍गजों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्‍यक्त की है.

इसी कड़ी में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने आतंकवादी की कड़े शब्दों में निंदा की है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनका देश भारत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन है.

इजरायल भारत के साथ

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दुख जताते हुए कहा, ”मैं जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में इजरायल भारत के साथ खड़ा है.”

आतंकियों ने किया हमला

बता दें कि अनंतनाग जिले कि पहलगाम शहर के पास मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्‍थल बैसरन में मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए हैं. आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को ही टारगेट किया है. मरने वाले लोगों में ज्‍यादातर पर्यटक थे. साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद यह घाटी में सबसे बड़ा हमला है.

ये भी पढ़ें :-  Pahalgam Terror Attack: गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मृत लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

 

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version