‘आतंकी हमले का कुछ यूं जवाब दें भारत कि…’, पहलगाम हमले को लेकर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान भारत में हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत को पहलगाम आतंकी हमले का इस तरह से जवाब देना चाहिए कि आगे से क्षेत्र में कोई बड़ा संघर्ष न हो. वहीं पाकिस्तान को अपने पड़ोसी के साथ सहयोग करना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उसके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए.

जेंडी वेंस ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, जहां तक ​​वे जिम्मेदार हैं, भारत के साथ सहयोग करेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए.

जेडी वेंस ने दी टिप्पणी

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच जेडी वेंस की यह टिप्पणी सामने आई है. दरअसल, गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की. इस दौरान रुबियो ने पाकिस्तान से जांच में मदद करने और क्षेत्र में तनाव कम करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया.

अमित शाह ने खाई कसम

वहीं, भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले के बाद अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया के दौरान कसम खाई कि यदि कोई सोचता है कि कायरतापूर्ण हमला उनकी जीत है, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है. एक-एक करके बदला लिया जाएगा.” इसके अलावा, पीएम मोदी ने भी कहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और उनके समर्थकों को “दुनिया के अंत तक” खदेड़ेंगे.

इसे भी पढें:-LoC Tension: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नियंत्रण रेखा पर फिर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया तगड़ा जवाब

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने के नहीं बदले भाव, इतनी सस्ती हुई चांदी, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This