कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला मुख्य हैंडलर गिरफ्तार, कनाडा पुलिस से बचने के लिए आया था भारत

New Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्टर व कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा बेस्ड रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ में हुई फायरिंग की साजिश में शामिल मुख्य हैंडलर बंधु मान सिंह शेखों को गिरफ्तार कर लिया है. शेखों कनाडा-इंडिया बेस्ड गोल्डी ढिल्लों गैंग का हैंडलर है. पुलिस ने उसे 25 नवंबर को लुधियाना से पकडा. इसके साथ यह भी बात सामने आई है कि शेखों भारत में भविष्य की फायरिंग की घटनाओं के लिए एडवांस्ड हथियार इकट्ठा करने की योजना बना रहा था.

कनाडा में फायरिंग की घटनाओं और जबरन वसूली के मामलों में शामिल

शेखों कनाडा का गैंगस्टर है जो हाल ही में अगस्त में भारत लौटा था. वहां कई फायरिंग की घटनाओं और जबरन वसूली के मामलों में शामिल है. शेखों को कनाडा पुलिस भी ढूंढ रही है, जिससे बचने के लिए वह भारत आया था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शेखों ने कैप्स कैफे फायरिंग की घटना के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट और गाड़ियां दी थीं.

शेखों ने माना कि वह फायरिंग की घटना में शामिल था

पुलिस के मुताबिक कैफे पर हमला करने वाले शूटरों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वह कथित तौर पर उसी की थी. शेखों ने माना है कि वह फायरिंग की घटना में शामिल था और उसने लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. DCP क्राइम ब्रांच संजीव कुमार यादव ने कहा कि हमने बंधु मान सिंह शेखों को 25 तारीख को लुधियाना से गिरफ्तार किया था. उसका नाम हथियार सप्लाई के एक पुराने केस में सामने आया था.

एम्प्लॉयमेंट वीजा पर गया था कनाडा

आरोपी सबसे पहले 2019 में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर कनाडा गया था और वहां कई जगहों पर काम किया. जब वह वहां किसी दूसरे क्राइम के सिलसिले में जेल गया तो वह चरमपंथियों के संपर्क में आया और फिर उनके साथ काम करने लगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वह कई फायरिंग की घटनाओं और जबरन वसूली के मामलों में शामिल रहा है.

एक चीनी पिस्तौल और कारतूस बरामद

शेखों की गिरफ्तारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए. पुलिस का आरोप है कि आरोपी उन हथियारों और गाड़ियों का मुख्य सप्लायर है जिनका इस्तेमाल कपिल शर्मा के कैफे पर हमलों के लिए किया गया था. पुलिस ने इंटरनेशनल गैंग लिंक, हथियारों की सप्लाई, फंडिंग और टारगेट लिस्ट की जांच तेज कर दी है. बता दें कि अक्टूबर में भी कनाडा के सरे में 85 एवेन्यू और 120 स्ट्रीट पर मौजूद कैप्स कैफे में फायरिंग की खबरें आई थीं, जो कैफे में फायरिंग की तीसरी घटना थी.

इसे भी पढ़ें. HAL चीफ बोले-‘तेजस में कोई कमी नहीं, यह एक शानदार लड़ाकू विमान’, दुबई की घटना को भी बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Latest News

ट्रंप का दावा: वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से कम हुईं ईंधन की कीमतें, अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा नीति पर बात करते हुए वेनेज़ुएला...

More Articles Like This

Exit mobile version