Punjab: प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रगान को लेकर धमकी दी है. पन्नू ने कहा है कि राष्ट्रगान जन-गण-मन की जगह देह शिवा बर मोहे इहे चलाएंगे. पन्नू ने एक बार फिर भड़काऊ गतिविधियों को तेज करते हुए पंजाब के युवाओं और किशोरों को निशाना बनाया है. पन्नू का यह नया वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
एजेंसियों की पन्नू की गतिविधियों पर कड़ी नजर
एजेंसियों इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पन्नू की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं. हाल ही में जारी एक वीडियो जारी करते हुए पन्नू ने खुद को जेन-Z (नई जेनरेशन) से जोड़ने की कोशिश करते हुए उन्हें देश के खिलाफ उकसाने का प्रयास किया है. वीडियो में पन्नू ने दावा किया है कि वह 12 जनवरी से पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रगान को लेकर बाधा पैदा करने की योजना बना रहा है. यानी कि 12 जनवरी से राष्ट्रगान बंद हो जाएगा.
SFJ की गतिविधियों से जुड़ने की अपील
राष्ट्रगान जन-गण-मन बंद करवाएंगे और उसकी जगह देह शिवा बर मोहे इहे चलाएंगे. इसके साथ ही पंजाब से हिन्दी को भी हटाया जाएगा. इसके साथ ही उसने युवाओं से SFJ की गतिविधियों से जुड़ने की अपील भी की है. अपने बयान में पन्नू ने पंजाब को भारत के अधीन बताया और अलगाववादी भाषा का इस्तेमाल करते हुए राज्य को स्वतंत्र करने की बात कही. उसने यह भी कहा कि पंजाब के युवा बड़ी संख्या में विदेश जाना चाहते हैं और वहां उसके संगठन से संपर्क में हैं.
युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही सरकार
पन्नू ने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. युवाओं को उकसाने के इरादे से पन्नू ने यह तक कहा कि अगर परिवार या सरकार SFJ से जुड़ने से रोके तो उनसे सवाल किए जाएं. उसने कहा कि एक रेफरेंडम करवाएं ताकि वर्ष 2026 में पंजाब को अलग देश बनाया जा सके. इससे पहले भी गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कई बार धमकी दे चुका है. इनमें लैंड पूलिंग बिल और गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ी धमकियां शामिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें. न्यूयॉर्क मेयर के शपथ ग्रहण के बाद भारत में छिड़ी बहस, संतों ने गीता-रामायण पर हाथ रख शपथ की उठाई मांग