पर्यटकों से भरी ट्रेन पटरी से उतरकर इमारत से टकराई, 15 पर्यटकों की मौत, 18 से ज़्यादा घायल

Lisbon: पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में पर्यटकों से भरी प्रसिद्ध ग्लोरिया फ्यूनिकुलर ट्रेन पटरी से उतरकर एक इमारत से जा टकराई. हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. बुधवार शाम को यह बड़ा हादसा हुआ. वीडियो फुटेज में देखा गया कि ट्रेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और लोग मलबे से बाहर निकाले जा रहे थे.

यह हमारे शहर के लिए बेहद दुखद दिन

लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए बेहद दुखद दिन है. पूरा लिस्बन शोक में है. यह एक त्रासदी है. राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूज़ा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया. कहा कि जल्द ही जांच से दुर्घटना के कारणों का खुलासा होना चाहिए. यह हादसा शाम 6 बजे स्थानीय समय के आसपास हुआ. फ्यूनिकुलर ट्रेन ढलान वाली सड़क पर ऊपर- नीचे चलती है.

अभी मृतकों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताई

अचानक इसका सपोर्टिंग केबल टूट गया. ट्रेन तेज़ी से ढलान पर लुढ़कती चली गई और एक इमारत से टकराकर पलट गई. सरकारी अधिकारियों ने अभी मृतकों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता नहीं बताई है, लेकिन यह पुष्टि की है कि कुछ विदेशी नागरिक भी इस हादसे में मारे गए हैं. ग्लोरिया फ्यूनिकुलर ट्रेन 1885 में शुरू हुई थी और यह रेस्तौराडोरेस स्क्वायर को बैरियो आल्टो (जो नाइटलाइफ़ के लिए प्रसिद्ध है) से जोड़ती है. ट्रेन में एक समय में 43 लोग यात्रा कर सकते हैं और यह हर साल करीब 30 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं. यह एक राष्ट्रीय धरोहर घोषित की जा चुकी है.

हादसे के समय लाइन के निचले छोर पर खड़ी दूसरी गाड़ी सुरक्षित रही

फ्यूनिकुलर की दो गाड़ियां होती हैं जो एक-  दूसरे के उल्टे छोर पर लगी होती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा चलाई जाती हैं. हादसे के समय लाइन के निचले छोर पर खड़ी दूसरी गाड़ी सुरक्षित रही, लेकिन उसमें सवार यात्रियों को खिड़कियों से बाहर कूदकर निकलना पड़ा. हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लगातार राहत कार्य चल रहा है.

इसे भी पढ़ें. GST में बदलाव को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जवाब, कहा- भारत में चल रहे परिवर्तन यात्रा…

 

 

Latest News

टैक्स कटौती से भारतीय सेना को बड़ा फायदा, हथियार और मिलिट्री एयरक्राफ्ट…

GST Council : जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में...

More Articles Like This

Exit mobile version