म्यूजियम से सात मिनट में 8 अरब से ज्यादा का गहना लेकर भागे, पकड़े गए दोनों चोरों ने बताई घटना की पूरी डिटेल!

Must Read

Paris: पेरिस के विश्व प्रसिद्ध लूव्र म्यूजियम से कीमती गहने और हीरे की चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो संदिग्धों ने बडा खुलासा किया है. म्यूजियम के खुलने के समय ऊपर की खिड़की तोड़ने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया था. गैलरी डी अपोलोन या अपोलो गैलरी से लगभग 102 मिलियन डॉलर की कीमत की आठ बेशकीमती आभूषण लेकर भाग निकले. यह सब लगभग सात मिनट में हुआ. फिर वे मोटरबाइक पर बैठकर आराम से निकल गए.

संदिग्ध गिरफ्तार, सीन-सेंट-डेनिस इलाके के रहने वाले हैं दोनों

चोरी के सिलसिले में दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सीन-सेंट-डेनिस इलाके के रहने वाले हैं और ये फ्रांस के सबसे पिछड़े इलाके में शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक एक संदिग्ध को शनिवार रात करीब 10 बजे (2000 GMT) पेरिस-चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह अल्जीरिया के लिए प्लेन में चढ़ने वाला था. दूसरे संदिग्ध को कुछ ही देर बाद पेरिस इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

अल्जीरिया जाने की तैयारी कर रहा था एक संदिग्ध

पुलिस सूत्रों ने फ्रेंच मीडिया को बताया है कि संदिग्धों में से एक अल्जीरिया जाने की तैयारी कर रहा था, जबकि ऐसा पता चला है कि दूसरा संदिग्ध माली जा रहा था. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों में से एक फ्रेंच नागरिक है जबकि दूसरे के पास फ्रेंच और अल्जीरियाई दोनों नागरिकता है. दोनों की उम्र 30 साल के आसपास है और फ्रांसीसी पुलिस को इसकी जानकारी थी. लूव्र में यह बड़ी चोरी 19 अक्टूबर को हुई. चोरी की घटना के बाद पूरे फ्रांस में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू हो गई.

यह चोरी देश में दशकों में हुई सबसे बड़ी चोरियों में से एक

अधिकारियों ने बताया कि यह चोरी देश में दशकों में हुई सबसे बड़ी चोरियों में से एक थी. इस दौरान चोर लगभग 88 मिलियन यूरो के गहने उड़ा ले गए. यह गिरफ्तारियां एक हफ्ते बाद हुई हैं. मामले की जांच एक विशेष पुलिस इकाई कर रही है जो हथियारबंद डकैती और आर्ट चोरी से जुड़े अपराधों की जांच करती है. पेरिस अभियोजक लॉर बेक्कुआ ने बयान में कहा कि जानकारी का समय से पहले लीक होना जांच को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने बताया कि 100 से अधिक जांचकर्ता चोरी हुए गहनों को बरामद करने और सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए जुटे हैं.

चोर को विजिटर्स के पास से गुजरते समय दिखाया

घटना के कुछ दिनों बाद एक वीडियो में एक चोर को विजिटर्स के पास से गुजरते समय कांच के डिस्प्ले केस को काटते हुए दिखाया गया. एक और क्लिप में कंस्ट्रक्शन गियर पहने दो लुटेरे चोरी के बाद हाइड्रोलिक लिफ्ट का इस्तेमाल करके भागते हुए दिखाए गए.

इसे भी पढ़ें. Chhath 2025: सूर्योपासना में डूबा बिहार, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तैयार छठ घाट ‎

 

Latest News

29 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This