जैकपॉट लगने की खुशी में उछला शख्स, हार्ट अटैक से हो गई मौत; जीते थे इतने करोड़

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Singapore Casino Jackpot: बुजुर्ग हमेशा से कहते आए हैं कि ज्यादा हसने के बाद रोना पड़ सकता है. लेकिन जब किस्मत खराब हो तो कुछ भी हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स को खुशी के कारण अपनी जान गवांनी पड़ी. ये पूरा मामला सिंगापुर का है. बताया जा रहा है कि सिंगापुर के कसीनों में एक शख्स ने इतने पैसे जीत लिए कि उससे खुशी ही नहीं बर्दाश्त हुई. इस खुशी के कारण उसको हार्ट अटैक आ गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना 22 जून की बताई जा रही है.

वीडियो आया सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3.2 मिलियन पाउंड यानि लगभग 33 करोड़ रुपये का जैकपॉप एक शख्स ने जीता. इसको जीतने के बाद वह हवा में उछल-उछल कर डांस करने लगा. हालांकि, इसके अगले ही पल वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इस दौरान कसीनो में मौजूद लोगों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के साथ आई महिला को जोर-जोर से रोते हुए और मदद की गुहार लगाते नजर आ रही है.

शख्स को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद कसीनो के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और शख्स को प्राथमिक चिकित्सा देने की कोशिश की गई. इसके बाद तुरंत शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर शख्स की मौत को लेकर कई प्रकार की बातें चल रही है. हालांकि, सभी बातों को खंडन कसीनो के प्रवक्ता ने किया है. कसीने मुख्य प्रवक्ता के अनुसार इस तरह की रिपोर्ट से शख्स के परिवार को कितनी परेशानी हुई है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Train Accident in Russia: रूस में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे यात्री ट्रेन के नौ डिब्बे; कई लोग घायल

Latest News

Sheikh Hasina और उनके सहयोगी को कारण बताओ नोटिस, अवमानना के मामले में न्यायाधिकरण ने की कार्रवाई

बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने गुरुवार को पूर्व पीेएम शेख हसीना और अवामी लीग की प्रतिबंधित छात्र शाखा...

More Articles Like This

Exit mobile version