Maryam Nawaz: भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान लगातार झठी सूचनाओं का जाल बुन रहा है. भारत से मिली करारी हार के बाद भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जश्न मनाने में लगे हुए है, जबकि उनकी सेना विरोधाभासी और अपुष्ट दावे कर रही है. इसी बीच पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है.
दरअसल, हाल ही में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने लाहौर में संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) का अचानक दौरा किया है, जहां उन्होंने भारतीय सेना के साथ झड़पों में घायल हुए सैनिकों और अधिकारियों से मुलाकात की. हालांकि पाकिस्तान यह पूरी तरह से छिपाने की कोशिश कर रहा था कि भारतीय सेना से भिडने के बाद उनके कितने सैनिक घायल हुए है या मारे गए है.
मरियम नवाज ने घायल सैनिको से की मुलाकात
मरियम नवाज का एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें वो अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में घायल सैन्य कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रही है. मरियम नवाज की यह यात्रा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा घायल सैनिकों से मुलाकात करने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिससे पाकिस्तान द्वारा नकारे जा रहे नुकसान की पुष्टि होती है.
हार का जश्न मना रही पाकिस्तान सरकार
वहीं, पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद से जुड़ी एक पार्टी ने लाहौर के लिबर्टी चौक पर तथाकथित ‘विजय मार्च’ का आयोजन किया. पीएमएमएल लाहौर के अध्यक्ष इंजीनियर आदिल खालिक और महासचिव मुज़म्मिल इकबाल हाशमी के नेतृत्व में रैली ने जीत का जश्न मनाया. विडंबना यह है कि यह जश्न पाकिस्तान को कई आतंकी शिविरों के विनाश, कई एयरबेसों के नुकसान और 100 से अधिक आतंकवादियों की कथित मौत सहित बड़े झटके झेलने के बावजूद आया है.
और पढ़ें:-
IAF ने कैसे पाकिस्तानी एयरबेसों को किया तबाह, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ भारी नुकसान का खुलासा
PM Modi:’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों का बढ़ाया होसला