मीडिल ईस्ट में फिर से जंग की आहट! ईरान की चेतावनी से अमेरिका-इजरायल की बढ़ी टेंशन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Middle East War: पश्चिम एशिया में एक बार फिर हालात गंभीर हो गए है. इस दौरान ईरान और इजरायल के बीच के तनाव ने खुली चेतावनी का रूप ले लिया है. ऐसे में एक ओर जहां ईरान ने अमेरिका और इजरायल को किसी भी हमले का “कई गुना अधिक कठोर” जवाब देने की धमकी दी है, वहीं दूसरी ओर इजरायल ने भी कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो वो फिर से ईरान पर हमला करेंगे.

ईरान ने अमेरिका-इजरायल को दी चेतावनी

दरअसल, इराक से ईरानी युद्धबंदियों की रिहाई की सालगिरह के मौके पर इस्लामिक रिपब्लिक आर्म्ड फोर्स के चीफ, अब्दुलरहीम मौसवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि अमेरिका या इजराइल ने कोई भी “ग़लत क़दम” उठाया, तो इस बार जवाब पहले से कहीं ज़्यादा विनाशकारी होगा. इस दौरान मौसवी ने अमेरिका और इजरायल को “दुर्भावनापूर्ण और क्रूर” बताया साथ ही उन्हें ईरान के खिलाफ किसी भी शत्रुतापूर्ण कदम से दूर रहने की चेतावनी दी.

इजराइल ने भी दिखाया तेवर

हालांकि इजरायल भी कहा पीछे रहने वाला है, इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने भी कहा है कि सेना हर तरह से तैयार है और अगर ईरान से खतरा महसूस हुआ तो दोबारा हमला करने में बिल्कुल देर नहीं की जाएगी. उन्होंने जून में हुए हमले को एक “सटीक और सफल सैन्य कार्रवाई” बताया, जिसमें इजराइल ने ईरानी न्यूक्लियर फैसिलिटीज पर सीधा हमला बोला था.

कैसे भड़की थी जंग?

बता दें कि 13 जून को इजरायल ने ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर्स, परमाणु वैज्ञानिकों और राजनेताओं को निशाना बनाते हुए ज़मीनी और हवाई हमले किए थे, जिसमें नतांज, फोर्डो और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा था. वहीं, इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायली शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. नौ दिनों तक चले इस संघर्ष ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया.

आखिरकार अमेरिका को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद सीजफायर की स्थिति बनी. हालांकि युद्धविराम से पहले ही ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर भी हमला कर दिया था.

इसे भी पढें:-उत्‍तरी चीन में प्राकृतिक आपदा का कहर, बाढ़ की चपेट में आया कैंपस्थल, 8 लोगों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version