अमेरिकी सेना का नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे जहाज पर हमला, तीन तस्करों की मौत, ट्रंप ने किया दावा

Must Read

Washington: अमेरिकी सेना ने नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर हमला किया. इस हमले में जहाज पर सवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन आतंकी मारे गए हैं. यह जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी. ट्रंप ने बताया कि ‘उनके आदेश पर ही सेना ने यह कार्रवाई की है.’ यह बीते कुछ हफ्तों में कथित नशीले पदार्थों से भरे जहाज पर तीसरा ऐसा हमला था.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति कर चुके हैं इन हमलों की निंदा

यह जहाज यूएस साउदर्न कमांड एरिया में था. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पहले ही इस जहाज के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की पुष्टि कर चुकी थी. इससे पहले हुए दो हमलों में कथित तौर पर वेनेजुएला के जहाज पर सवार कुल 14 लोग मारे गए थे. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इन हमलों की निंदा कर चुके हैं. मादुरो ने कहा था कि ‘उनका देश अमेरिकी आक्रमण से अपनी रक्षा करेगा.’

अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ यह हमला

शुक्रवार शाम ट्रंप की पोस्ट में इस तरह के हमलों का जिक्र किया गया. ट्रंप की पोस्ट में एक नौका नजर आ रही है. कुछ ही सेकंड बाद नौका में धमाका होता है और उसमें आग लग जाती है. ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ सोशल पर बताया कि ‘यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ. यूएस साउदर्न कमांड का कार्यक्षेत्र साउथ अमेरिका और कैरिबियन के अधिकांश हिस्से को कवर करता है.’

अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी जहाज

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरे आदेश परए युद्ध सचिव ने यूएससाउथकॉम के अधिकार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नामित आतंकवादी संगठन से जुड़े एक जहाज पर घातक हमले का आदेश दिया. खुफिया जानकारी से पुष्टि हुई थी कि यह जहाज अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी और अमेरिकियों को जहर देने के इरादे से एक ज्ञात मादक पदार्थों की तस्करी वाले मार्ग से गुजर रही थी.

सेना को नहीं पहुंचा कोई नुकसान

इस हमले में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस हमले में जहाज पर सवार तीन पुरुष नार्कोटेररिस्ट मारे गए.’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘अमेरिका में फेंटेनाइल, नशीले पदार्थ और अवैध ड्रग्स बेचना और अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद बंद करो.’

इसे भी पढ़ें. PM Modi in Gujarat: भावनगर में PM मोदी ने किया रोड शो, लोगों ने पीएम पर की फूलों की बारिश

Latest News

H1-B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा व माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल, कहा- 24 घंटे में US वापस लौटो

वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप के H1-B वीजा पर नए ऐलान के बाद अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. खासकर मेटा...

More Articles Like This