अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा नासा: अमेरिकी राजदूत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ISRO NASA Joint Mission To ISS: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने शुक्रवार (24 मई) को कहा कि उनकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस साल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर एक संयुक्त मिशन भेजने के लिए भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को एडवांस्ड ट्रेनिंग (उन्नत प्रशिक्षण) उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.

उनहोंने कहा, ”उम्मीद है कि नासा जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को इस वर्ष या उसके तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक संयुक्त प्रयास बढ़ाने के लक्ष्य के साथ उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा. एरिक ने 2023 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि आईएसएस पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने का अमेरिका का मिशन सही रास्ते पर है.

सही ट्रैक पर मिशन

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘हमने वादा किया था जब पीएम (नरेंद्र) मोदी 2023 में अमेरिका आए थे, कि इस साल के अंत तक हम ऐसा करेंगे और हमारा मिशन इस साल अंतरिक्ष में जाने में सक्षम होने के लिए अभी भी सही ट्रैक पर है.’ एरिक ने भारत और अमेरिका की संयुक्त अंतरिक्ष परियोजना NISAR के बारे में भी जानकारी दी. एरिक ने कहा, NISAR परियोजना साल के अंत तक शुरू की जाएगी.

एरिक ने की ISRO के अत्यधिक कुशल कार्य सराहना की

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बोलते हुए एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर संयुक्त प्रयास शुरू करने के लिए नासा इस वर्ष या अगले वर्ष भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उन्नत प्रशिक्षण शुरू करेगा.’ एरिक ने ISRO के अत्यधिक कुशल कार्य की भी सराहना की. उन्होंने कहा, भारत ने पिछले साल काफी मामूली लागत पर चंद्रमा पर ‘चंद्रयान-3’ उतारा था.

यह भी पढ़े: International News: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ समझौता, जेल से रिहा होंगे 43 पाकिस्तानी कैदी

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This