भारत-चीन व्यापार समझौते पर नेपाल को ऐतराज, PM ओली ने शी जिनपिंग को दर्ज कराई आपत्ति

Must Read

Beijing: नेपाल के प्रधानमंत्री K.P. ओली ने रविवार को चीन पहुंचकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. ओली ने लिपुलेख दर्रे को व्यापार मार्ग के रूप में विकसित करने के भारत- चीन समझौते पर कड़ी आपत्ति जताई है. नेपाल के प्रधानमंत्री K.P. ओली चीन में हो रहे दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में संवाद साझेदार के रूप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

दोनों नेताओं ने मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने पर जताई सहमति

ओली के सोशल मीडिया अकाउंट X से शी जिनपिंग से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की गई. लिखा है कि..’प्रधानमंत्री K.P. ओली ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक कर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने लिपुलेख दर्रे को व्यापार मार्ग के रूप में विकसित करने के भारत- चीन समझौते पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की.’

गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं..

‘इससे पहले ओली के प्रतिनिधिमंडल के साथ तियानजिन एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया था. जिसका X पर पोस्ट करके उन्होंने आभार जताया था.’ उन्होंने लिखा था कि..’नमस्ते तियानजिन! मेरे प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं. तियानजिन बिन्हाई हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत के लिए मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सीमा शुल्क प्रशासन मंत्री एवं सचिव सुन मीजुन और तियानजिन पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष यू युनलिन का आभारी हूं.’

15 जून 2001 को शंघाई में हुई थी SCO की स्थापना

SCO एक स्थायी अंतर- सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 15 जून 2001 को शंघाई में हुई थी. इसके सदस्य देशों में चीन, रूस, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं. SCO के दो पर्यवेक्षक अफगानिस्तान और मंगोलिया हैं, जबकि इसके 14 संवाद साझेदार देश हैं, जिनमें तुर्की, कुवैत, अजरबैजान, आर्मेनिया, कंबोडिया और नेपाल शामिल हैं. श्रीलंका, सऊदी अरब, मिस्र, कतर, बहरीन, मालदीव, म्यांमार और संयुक्त अरब अमीरात भी SCO के संवाद साझेदार हैं.

ये भी पढ़ें. लखनऊ में हादसा: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, सात लोगों की मौत की खबर, कई घायल

 

 

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2...

More Articles Like This