नेतन्याहू ने तीसरी बार टाली भारत की यात्रा, दिल्ली ब्लास्ट से क्या है कनेक्शन?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Netanyahu India tour cancelled: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दिसंबर में भारत की यात्रा करने वाले थे, लेकिन उन्‍होंने इसे स्‍थगित कर दिया है. बता दें कि ये तीसरी बार है जब पीएम नेतन्‍याहू ने अपनी भारत यात्रा टाली है. इजरायली मीडिया के मुताबिक, हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों के चलते यह यात्रा स्‍थगित की गई है.

इजरायली मीडिया के मुताबिक, दिसंबर 2025 में प्रस्तावित पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की यह यात्रा सुरक्षा कारणों की वजह से स्थगित कर दी गई है. यह फैसला हाल ही में नई दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए. बता दें कि यह घटना राजधानी में पिछले एक दशक से भी अधिक समय में सबसे भीषण हमला मानी जा रही है.

अब कब करेंगे दौरा?

वहीं, इससे पहले इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने साल 2018 में भारत की यात्रा की थी. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के लिए नेतन्याहू फिर से आने वाले थे, अब सुरक्षा आकलनों के आधार पर अगले साल नई तारीख तय करने की उम्मीद है. वहीं इससे पहले सितंबर में, नेतन्याहू ने 9 सितंबर को होने वाली अपनी एक दिन की यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि 17 सितंबर को इजरायल में होने वाले दोबारा चुनाव की तैयारी के साथ समय का टकराव था. इसी तरह की रद्दीकरण इस साल अप्रैल में हुए चुनावों से पहले भी हुई थी.

नेतन्याहू की भारत यात्रा के इजरायल के लिए क्या मायने?

इजरायल के अंदर, इस यात्रा को बड़े पैमाने पर नेतन्याहू की वैश्विक स्थिति को प्रदर्शित करने का प्रयास माना गया. दरअसल, इसी साल जुलाई में, उनकी पार्टी ने चुनावी पोस्टर लगाए जिनमें नेतन्याहू की तस्वीर पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दिखाई गई, यह दिखाने के लिए कि वो दुनिया के नेताओं की एक अलग लीग में काम कर रहे हैं.

वहीं, उनके चुनावी संदेश में प्रमुख रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि उनका प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ मजबूत संबंध है और वो इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक अहम नेता के रूप में खुद को पेश कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान पर किया हमला, 9 बच्चों सहित 10 की मौत

Latest News

राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, PM मोदी बोले- सदियों का संकल्प आज सि्द्धि को प्राप्त हो रही है

PM Modi hoisted the flag: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त के शुभ समय में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर...

More Articles Like This

Exit mobile version